Close

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : कारोबारी पप्पू ढिल्लन को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा

रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लों 14 दिन की न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया। गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। न्यायधीश अजय सिंह की विशेष अदालत में करीब 1 घंटे चली सुनवाई के बाद ढिल्लों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. वह अब रायपुर की सेंट्रल जेल में रहेंगे।

बता दें कि सोमवार को इसी मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संपत्तियां जब्त की थी। ईडी द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी में कहा गया कि, अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी और अफसर अनिल टुटेजा से 121.87 करोड़ की 119 अचल संपत्ति अटैच की गई है। शराब घोटाला मामले में अब तक प्रदेश में कुल 180 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की जा चुकी है। इसमें कैश, एफडी भी होल्ड किए गए हैं। इस मामले में ईडी लगातार जांच कर रही है। गौरतलब है कि अनवर ढेबर के खिलाफ नकली शराब और शराब की पैकेजिंग समेत कई तरह के मामलों में फर्जीवाड़ा कर 2 हजार करोड़ के हेराफेरी का खुलासा ईडी ने किया था।

scroll to top