Close

देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी में पेटीएम, बाजार से 22500 करोड़ रु जुटाने की योजना

डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम इस साल नवंबर में देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. पेटीएम का आईपीओ 300 करोड़ डॉलर यानी करीब 22,500 करोड़ रुपये का हो सकता है. इससे इसकी वैल्यूएशन बढ़कर 25-30 करोड़ डॉलर यानी 2.25 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है. पेटीएम का आईपीओ इस साल दिवाली तक आ सकता है. खबरों के मुताबिक पेटीएम की पैरेंट पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स इस आईपीओ को मंजूरी देने के लिए आज बैठक कर रहे हैं.

पेटीएम की स्थापना साल 2010 में की गई थी. इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा है. सूत्रों के मुताबिक पेटीएम अपने आईपीओ के लिए मॉर्गन स्टैनले, सिटीग्रुप, जेपी मोर्गन जैसे इंवेस्टमेंट बैंकर्स की मदद ले सकता है. लीड मैनेजर की रेस में मॉर्गन स्टेनली सबसे आगे है. हालांकि, न तो पेटीएम और न ही  इन इंवेस्टमेंट बैंकरों ने इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान दिया है.

पेटीएम के बड़े निवेशकों में वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे, जापानी की इनवेस्मेंट कंपनी सॉफ्टबैंक और चीनी कंपनी अलीबाबा ग्रुप की एंट शामिल है. इस आईपीओ में फ्रेश शेयर्स के साथ कंपनी ने प्रमोटर्स और मौजूद निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिये शेयर जारी करेंगे ताकि कुछ कंपनियों को एग्जिट का रास्ता मिल सके.

 देश में अभी तक सबसे बड़ा आईपीओ सरकारी कंपनी कोल इंडिया का रहा है. साल 2010 में कोल इंडिया ने आईपीओ से 15,200 करोड़ रुपये जुटाए थे. वहीं, इससे पहले अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर 11 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लाई थी. पिछले साल एसबीआई पेमेंट एंड कार्ड ने 10 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च किया था. अगर पेटीएम का आईपीओ आता है तो यह अब तक सबसे बड़ा आईपीओ  होगा.

 

ये भी पढ़ें – छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, तेलंगाना सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश

One Comment
scroll to top