Close

एसईसीएल में नई कार्य संस्कृति लागू होगी

सीएमडी डाॅ प्रेमसागर मिश्रा ने जीरो लास पर भी दिया जोर

बिलासपुर। बिलासपुर में 27 मई को हुई 46वीं त्रिपीक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक में एसईसीएल के सीएमडी डाॅ पी एस मिश्रा ने मिशन नाचिकेता (NACHIKETA ) के जरिए कंपनी के कार्यबल का बेेहतर नाॅलेज, ट्रेनिंग तथा निरंतर अपडेट करने की दिशा में कार्य करने का मूल मंत्र दिया। उन्होंने  कहा – एसईसीएल में शून्य क्षति लक्ष्य प्राप्त करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके लिए उन्होंने सभी आवश्यकताएं पूरा करने का आश्वासन  दिया। बैठक में प्राप्त सुझावों को अमल करने पर भी बल दिया ।  उन्होंने क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में उत्पादकता के साथ सुरक्षित वातावरण एवं सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करें।  डॉ. मिश्रा ने कहा कि उत्पादन के बढते लक्ष्य के साथ नई टेक्नाॅलाॅजी को भी अपनाना है तथा  हमें सुरक्षित कार्यस्थल की उपलब्धता सुनिश्चित करनी है साथ ही साथ सुरक्षित रूप से कार्य करने के लिए आवश्यक साधन, सुविधाएं, प्रशिक्षण व कार्यप्रणाली का ज्ञान सुनिश्चित करना है।

श्री, डीडीजी, नागपुर एवं हैदराबाद जोन मलय टिकादार मुख्य अतिथि थे। बैठक की अध्यक्षता एसईसीएल के सीएमडी डाॅ पी एस मिश्रा ने की।  निदेशक तकनीकी संचालन सह कार्मिक  मनोज प्रसाद एवं निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना)  एस के पाॅल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  बैठक में त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति के सदस्य आनदं मिश्रा (एचएमएस), बी. धर्माराव (एटक), कमलेश शर्मा (इंटक), इंद्रदेव चैहान (सीटू), संजय सिंह (बीएसएस), जी एस प्रसाद (सीएमओएआई) ने खान सुरक्षा मानकों तथा संबंधित विषयों पर अपने विचार रखे। बैठक में श्रमशक्ति, सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता, प्रशिक्षण, सुरक्षा संबंधी जागरूकता में बढ़ोत्तरी, खान निरीक्षण सहित खान सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

बैठक में देव कुमार, निदेशक खान सुरक्षा बिलासपुर,  वीर प्रताप निदेशक खान सुरक्षा रायगढ़,  अशोक कुमार निदेशक खान सुरक्षा जबलपुर,  विकास गोविन्द राम मेशराम, निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत),  उमेश कुमार साहू, उप निदेशक खान सुरक्षा (यांत्रिकी),  अनिल टोप्पो, उप निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत), एस पुट्टूराजू, निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत),  बीपी सिंह निदेशक खान सुरक्षा, एन जी फूले निदेशक खान सुरक्षा (यांत्रिकी,  एस भाईसारे निदेशक खान सुरक्षा (यांत्रिकी),  आर टी मानडेकर निदेशक खान सुरक्षा,  नितिन कमलाकर राऊत उप निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत),  सिंधु कुमार उपाध्याय, उप निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत),  विजय भास्कर उप निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत) सहित   क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधक/महाप्रबंधक एवं महाप्रबंधक (का/प्रशा)  ए के सक्सेना सहित विभागाध्यक्ष भी  उपस्थित रहे।

बैठक का शुभारंभ सुरक्षा दीप प्रज्जवलन से शुरू हुआ उपरांत पिछली बैठक से लेकर इस बैठक के दरमियान कोयला उत्पादन में लगे उन श्रमवीरों जिन्होंने वीरगति को प्राप्त किया उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में कोलइण्डिया कारपोरेट गीत पश्चात समस्त उपस्थितों द्वारा सुरक्षा शपथ लिया गया। बैठक में सभी आगन्तुकों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत संबोधन  ए के तिवारी महाप्रबंधक (खान सुरक्षा/बचाव) ने देते हुए सुरक्षा के संबंध  में जानकारी उपलब्ध कराई। बैठक में पावरप्वाईंट के माध्यम से सुरक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

 

 

यह भी पढ़ें- गिरीश पंकज के उपन्यास “एक गाय की आत्मकथा” की एक लाख प्रतियाँ छपेंगी

0 Comments
scroll to top