आज शेयर बाजार की चाल सपाट नजर आ रही है. ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार को अच्छी शुरुआत मिलने में दिक्कत आ रही है और अमेरिकी बाजारों की कल की सुस्ती का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर भी देखा जा रहा है.
कैसे खुला बाजार
आज के दिन शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई है और बीएसई का सेंसेक्स 21.86 अंक यानी 0.039 फीसदी की तेजी के साथ 55,588.27 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 9.85 अंक यानी 0.059 फीसदी की तेजी के साथ 16,594 पर खुला है.
शुरुआती 5 मिनट में शेयर बाजार ने दिखाई तेजी
बाजार खुलने के 5 मिनट के बाद शेयर बाजार ने अहम स्तरों को पार कर लिया है. निफ्टी 16600 और सेंसेक्स 55700 के पार निकल गया है. सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 166.38 अंक यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 55,732.79 पर जाकर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 53.25 अंक यानी 0.32 फीसदी की तेजी के बाद 16,637.80 पर ट्रेड दिखा रहा है.
निफ्टी का हाल
बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर शेयर बाजार में अच्छा मूमेंटम देखा जा रहा है और निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है. बाकी 16 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है.
सेक्टरवार कारोबार को देखें
एफएमसीजी में अच्छा उछाल देखा जा रहा है और पीएसयू बैंक भी जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो शेयरों में बढ़त दर्ज की जा रही है. इसके अलावा रियलटी शेयरों में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.
आज के चढ़ने वाले शेयर्स ये हैं
एशियन पेंट्स 2.13 फीसदी ऊपर हैं और एनटीपीसी 1.60 फीसदी तेजी पर हैं. एचयूएल में 1.26 फीसदी की उछाल है और टाटा कंसोर्शियम 1.21 फीसदी चढ़ा है. बीपीसीएल 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
आज के गिरने वाले शेयर्स
हिंडाल्को में 1.33 फीसदी की गिरावट है और ओएनजीसी 0.8 फीसदी नीचे है. डॉ रेड्डीज लैब्स 0.61 फीसदी नीचे है और एसबीआई लाइफ 0.54 फीसदी टूटा है. सन फार्मा में 0.53 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इस जिले में 10 हजार मीटर खराब, बिजली के भारी बिल ने बढ़ाई उपभोक्ताओं की परेशानी
One Comment
Comments are closed.