सोने और चांदी के दाम में आज हल्की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और ग्लोबल बाजारों में डॉलर की तेजी थम रही है. सोने और चांदी के दाम में तेजी के चलते सर्राफा बाजार में रौनक देखी जा रही हैं. सोना और चांदी के दाम तेज होने से रिटेल बाजार में खरीदारी के लिए ज्यादा तेजी नहीं देखी जा रही है.
MCX पर सोने के दाम
एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 104 रुपये या 0.20 फीसदी की मामूली तेजी के बाद 50,892 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. सोने का ये भाव जून वायदा के लिए हैं.
चांदी के क्या हैं हाल
आज एमसीएक्स पर चांदी लगभग सपाट ट्रेड दिखा रही है और कल के भाव के मुकाबले केवल 10 रुपये प्रति किलो ज्यादा रेट पर है. चांदी में 10 रुपये ऊपर 61590 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार हो रहा है. चांदी का ये भाव जुलाई वायदा के लिए है.
दिल्ली में सोने के दाम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सोने के रिटेल दाम 100 रुपये की तेजी के साथ बने हुए हैं. 22 कैरेट सोने के दाम आज 100 रुपये की मामूली तेजी के साथ 47600 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा 24 कैरेट सोने के दाम आज 110 रुपये की तेजी के साथ 51930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बने हुए हैं.
मुंबई में सोने के दाम
मुंबई में 22 कैरेट सोने के दाम आज 100 रुपये की मामूली तेजी के साथ 47600 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा 24 कैरेट सोने के दाम आज 110 रुपये की तेजी के साथ 51930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें- मई में पेट्रोल की बिक्री में 56 फीसदी का उछाल, डीजल, ATF और रसोई गैस की बिक्री का ऐसा रहा हाल
One Comment
Comments are closed.