Close

शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी ने पार किया 16750 का लेवल

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की रफ्तार तेज है और स्टॉक मार्केट में उछाल देखा जा रहा है. कल अमेरिकी मार्केट की शानदार उछाल के बाद भारतीय शेयर बाजार आज शानदार मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. शुक्रवार के दिन स्टॉक मार्केट में अच्छे सेंटीमेंट के दम पर जोरदार बढ़त देखी जा रही है.

कैसे खुला बाजार

आज शेयर बाजार में खरीदारी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी देखी जा रही है. बीएसई का सेंसेक्स 427.49 अंक यानी 0.77 फीसदी की उछाल के साथ 56,245.60 पर खुला है. वहीं एनएसई का निफ्टी 133.65 अंक यानी 0.80 फीसदी की तेजी के बाद 16,761.65 पर खुलने में कामयाब हुआ है.

जानिए शरुआती 10 मिनट में कैसा है कारोबार

शुरुआती 10 मिनट में स्टॉक मार्केट में तेजी बढ़ी है और सेंसेक्स करीब 1 फीसदी ऊपर या 536.21 अंकों की उछाल के साथ 56,354.32 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 0.87 फीसदी या 144.70 अंकों की बढ़त के साथ 16,772 पर ट्रेड कर रहा है.

सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें

आज निफ्टी इंडेक्स में मेटल को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. मेटल शेयरों में 0.8 फीसदी की गिरावट है. हालांकि आईटी शेयरों की जबरदस्त तेजी ने बाजार को ऊपर उठाया है. आईटी शेयरों में चौतरफा खरीदारी से 2.17 फीसदी की बढ़त है. ऑयल एंड गैस शेयर 0.8 फीसदी चढ़े हैं. पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में 0.53 फीसदी की शानदार तेजी बनी हुई है.

निफ्टी की चाल

आज के कारोबार में निफ्टी की चाल देखें तो इसके 50 में से 37 शेयरों में बढ़त के हरे निशान में कारोबार हो रहा है और 13 शेयर गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी में आज मजबूती है और ये 194 पॉइंट या 0.55 फीसदी की उछाल के साथ 35808 के लेवल पर आ गया है.

जानें बाजार के टॉप गेनर्स

आज निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में विप्रो 2.68 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.37 फीसदी, इंफोसिस 2.19 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. एचसीएल टेक में 2.16 फीसदी और बजाज फिनसर्व में 1.92 फीसदी का उछाल दर्ज किया जा रहा है.

आज के टॉप लूजर्स

श्री सीमेंट में 1.87 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट में 1. 26 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. अपोलो हॉस्पिटल में 1.10 फीसदी और एनटीपीसी में करीब 1 फीसदी की गिरावट है. ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.81 फीसदी फिसला है.

 

यह भी पढ़ें- राशिफल: मेष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या समेत सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

One Comment
scroll to top