Close

मिशन लाइफ: पर्यावरण को जलवायु परिवर्तन से सुरक्षित करने नागरिकों को करें जागरूकः डॉ. ज्योति पटेल

० जिला पंचायत सभाकक्ष में मिशन लाइफ के तहत ली गई शपथ

जांजगीर चांपा। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने कहा कि मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण के लिए जीवन शैली में परिवर्तन के साथ सुरक्षित बनाना है और हम सभी को इसको लेकर सभी नागरिकों को जागरूक करना है। शुक्रवार को जिपं सीईओ ने मिशन लाइन के तहत सभी अधिकारी, कर्मचारियों को शपथ दिलवाई।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण हर व्यक्ति के प्रयास से जुड़ा हुआ है। इसके लिए हम सभी को प्रयास करते हुए व्यापक जन आंदोलन के रूप में पर्यावरण संरक्षण अभियान का हिस्सा बनाना है। इसके लिए हमें पानी की बचत करते हुए, ऊर्जा की बचत करके, एकल अपशिष्ट को कम करके, सतत खाद्य प्रणालियों को अपनाकर, ठोस अपशिष्ट को कम करके, ई वेस्ट को कम करके, स्वस्थ्य जीवन शैली आदि को अपनाकर पर्यावरण को सुरक्षित बनाना है। जिपं सीईओ ने सभी अधिकारी, कर्मचारियों को पर्यावरण को बचाने की शपथ दिलाई। शपथ लेते हुए सभी ने कहा कि दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाकर अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करेंगे। शपथ ग्रहण के दौरान उपसंचालक अभिमन्यु साहू, जनपद पंचायत नवागढ़ सीईओ अनिल कुमार, सहित जिला एवं जनपद पंचायत अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

scroll to top