Close

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3714 नए मामले दर्ज, दो दिन तक लगातार बढ़ने के बाद घटे

corona

 देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले लगातार दो दिन बढ़ने के बाद आज घटे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 3,714 नए मामले सामने आए हैं और 7 लोगों की मौत हुई है. बड़ी बात यह है कि देश में पिछले दो दिनों से चार हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे थे. कल 4518 मामले दर्ज किए गए थे. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

अब तक 5 लाख 24 हजार 708 लोगों की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 26 हजार 976 है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 708 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 2513 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 4 करोड़ 26 लाख 33 हजार 365 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

दिल्ली में 247 नए मामले सामने आए

बता दें कि राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 247 नए मामले सामने आए और दैनिक संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत दर्ज की गई. हालांकि, पिछले एक दिन में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले दिन दिल्ली में कोविड-19 के लिये केवल 7128 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 3.47 फीसदी में संक्रमण पाया गया. आंकड़ों के अनुसार, 12 मई के बाद से यह उच्चतम संक्रमण दर है. इन नए मामलों के सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,08,977 हो गई, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 26,212 पर ही स्थिर रही.

अबतक 194 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 194 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 13 लाख 96 हजार 169 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 194 करोड़ 27 लाख 16 हजार 543 डोज़ दी जा चुकी हैं.

 

 

यह भी पढ़ें- राशिफल: 5 राशियों को हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें 12 राशियों का आज का राशिफल

One Comment
scroll to top