Close

राष्ट्रीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने की मेज़बानी

रायपुर। इंडियन रोप स्किपिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रोप स्किपिंग प्रतियोगीता 2023 दिनाक 3 से 5 जून महाराष्ट्र ( मुंबई) में आयोजित रही ! प्रतियोगिता में हमारे छत्तीसगढ के खिलाड़ीयो ने हर वर्ग में बाजी मारी | जिसमें 15 से भी अधिक राज्यो के खिलाड़ियों शामिल हुए थे।
जिसमें पहले दिन जय कुमार पटेल को 1 गोल्ड एवं 1 ब्रॉन्ज मेडल और निलाभ पटेल को सिल्वर और अर्चना कन्नौजे को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ। दूसरे दिन वासुदेव पटेल ने गोल्ड, निलाभ पटेल को सिल्वर, योगेन्द्र ध्रुव को गोल्ड एवं ब्रॉन्ज, ओकेश पटेल को गोल्ड एवं ब्रॉन्ज, योगेन्द्र निर्मलकर को गोल्ड एवं सिल्वर हासिल हुआ।
साथ वासुदेव पटेल विगत 6 सालो से राष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीत रहे! इस बार भी स्वर्णिम सफलता के साथ उन्हें इंटरनेशनल टीम में शामिल किया गया। जो हॉन्ग कॉन्ग में आयोजित होने वाली है|
रोप स्कीपिंग के छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं राष्ट्रीय निर्णायक पीतांबर पटेल ने बताया कि इस तरह प्रदेश के 8 खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड, 3 सिल्वर एवं 4 ब्रॉन्ज कुल 12 मेडल प्राप्त कर छत्तीसगढ़ प्रदेश को गौरवंतित किया है।

उन्होंने इस उपलब्धि के लिये कोच रजनीकांत पटेल, मैनेजर राजाराम देवांगन सहित सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाए दी हैं।

scroll to top