Close

बिलासपुर:दो सूत्रीय मांगों को लेकर मनरेगा अधिकारी -कर्मचारी महासंघ ने निकाली न्याय रैली

बिलासपुर।अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर मनरेगा अधिकारी -कर्मचारी महासंघ ने आज बिलासपुर में बैलगाड़ी न्याय रैली निकाली। इस विरोध-प्रदर्शन में संभाग भर के मनरेगाकर्मी और रोजगार सहायक शामिल हुए। रैली के बाद प्रदर्शनकारियों ने संभागायुक्त कार्यलाय का घेराव कर ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान राज्य सरकार के रवैये से नाराज प्रदर्शनकारीयों ने काला कपड़ा पहनकर भी विरोध दर्ज कराया।

आंदोलन में बड़ी संख्या में महिला रोजगार सहायक भी शामिल हुईं। प्रदर्शनकारीयों ने बताया कि,नियमितीकरण, लंबित वेतन मानदेय भुगतान और पंचायत कर्मी नियमावली शुरू करने की मांग को लेकर वे लंबे समय से संघर्षरत हैं। लेकिन राज्य सरकार से उन्हें केवल आश्वासन मिल रहा है। उनके मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। जिससे मनरेगा अधिकारी कर्मचारियों का हित प्रभावित हो रहा है। लिहाजा इसके विरोध में प्रदेशभर में मनरेगा अधिकारी कर्मचारी महासभा न्याय रैली के जरिए सरकार को जगाने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर में भी संभाग भर के मनरेगा अधिकारी कर्मचारियों ने बैलगाड़ी में न्याय रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया है। इसके साथ ही मनरेगाकर्मियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि मांग पूरी नहीं होने पर वे 26 जनवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे।

scroll to top