कोरोना महमारी से निपटने का एकमात्र उपाय वैक्सीन है. देश में वैक्सीन अभियान में तेजी लाया जा रहा है. हालांकि कई लोगों के मन में यह दुविधा रहती है कि क्या वैक्सीन लेने के बाद वे पूरी तरह कोरोना से सुरक्षित हो जाएंगे. कई लोग वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इसलिए लोगों के मन में यह शंका वाजिब है. हालांकि ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम है जिन्हें वैक्सीन लेकिन के बाद संक्रमण हुआ है. वैक्सीन लेने के कितने दिनों बाद वह कोरोना संक्रमित हो सकता है. इन सभी सवालों का जवाब देने के लिए हाल ही में एक अध्ययन किया गया है.
अध्ययन के मुताबिक वैक्सीन लेने के बाद दोबारा संक्रमण की आशंका बहुत ही मामूली है. अध्ययन में 31600 हेल्थ वर्कर को शामिल किया गया था. इन सभी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज दी चुकी थी. अध्ययन में साबित हुआ कि इनमें से 95 प्रतिश लोगों को वैक्सीन लेने के बाद संक्रमण नहीं हुआ. हालांकि अध्ययन में शामिल 4.28 प्रतिशत ऐसे लोग थे जिन्हें वैक्सीन लेने के बाद भी संक्रमण नहीं हुआ. इससे पहले बताया गया है कि जिनके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक है, उनमें वैक्सीन का असर ताउम्र रह सकता है. इसका मतलब यह हुआ कि बहुत कमजोर इम्यूनिटी वाले कुछ ही लोगों में वैक्सीन का असर उतना नहीं होगा जितना होना चाहिए.
खास बात यह है कि अप्रैल से मई के बीच में ही कोरोना की दूसरी लहर पीक पर थी और बड़ी तादाद में कोरोना मरीजों की मौत हुई थी. एम्स ने कुल 63 ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग के जरिए स्टडी की. इनमें से 36 मरीज वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे जबकि 27 ने कम से कम एक डोज. 10 मरीजों ने कोविशील्ड ली थी जबकि 53 ने कोवैक्सीन लगवाई थी. इनमें से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई.
यह भी पढ़ें- 3 बजे शुरू होगा टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला
One Comment
Comments are closed.