जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉफ्रेंस के प्रमुख फारुख अब्दुल्ला ने विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में अपना नाम वापस लेने की घोषणा की है। शनिवार (18 जून) को उन्होंने ऐलान किया कि मैं राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए संभावित संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार के रूप में अपना नाम वापस ले रहा हूं।
इस बारे में बात करते हुए फारूख अब्दुल्ला ने कहा, “मैं भारत के राष्ट्रपति के लिए संभावित संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार के रूप में अपना नाम वापस लेता हूं। मेरा मानना है कि जम्मू और कश्मीर एक महत्वपूर्ण मोड़ से गुजर रहा है और इन अनिश्चित समय से बाहर निकालने और लोगों की मदद करने के लिए यहां मेरी जरूरत है।”
नेशनल कॉफ्रेंस के प्रमुख ने कहा, “मुझे अभी एक्टिव पॉलिटिक्स करनी है। मैं जम्मू-कश्मीर और देश की सेवा में सकारात्मक योगदान देने के लिए तत्पर हूं। मेरा नाम प्रस्तावित करने के लिए मैं ममता दीदी का आभारी हूं। मैं उन सभी वरिष्ठ नेताओं का भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे अपना समर्थन दिया।”
यह भी पढ़ें:- IRCTC कराएगा जगन्नाथ रथ यात्रा, रहने-खाने के अलावा मिलेंगी कई खास सुविधाएं