Close

रिजर्व डे बना प्ले का हिस्सा, फाइनल में जानें कैसे होगा इसका इस्तेमाल

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना था. लेकिन बारिश की वजह से पहले दिन टॉस भी नहीं हो पाया. पहले दिन एक भी गेंद नहीं फेंके जाने के बावजूद फैंस को पूरे पांच दिन का खेल देखने को मिलेगा. आईसीसी ने पहले ही अहम मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा था जो कि अब प्ले में आ चुका है. साउथैंप्टन में खेले जा रहे इस मुकाबले में हालांकि अगले पांच दिनों तक भी बारिश की आशंका है.

साउथैंप्टन में गुरुवार से ही लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से मैदान पूरी तरह से गीला हो चुका था. शुक्रवार को मैच अधिकारियों ने तीन बार मैदान का मुआयना किया. लेकिन टी सेशन के बाद भी बारिश होते रहने की वजह से मैच के पहले दिन के खेल को रद्द कर दिया.

जैसे ही अंपायर्स ने पहले दिन का खेल रद्द किया वैसे ही रिजर्व डे प्ले में शामिल हो गया. आईसीसी ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर पांच दिन के खेल में बारिश या किसी और वजह से बाधा पहुंचती है तो फिर मैच रिजर्व डे में पहुंच जाएगा.

अगले चार दिन फेंके जाएंगे 98 ओवर

ऐसा नहीं है कि रिजर्व डे पर 90 ओवर ही फेंके जाएंगे. आईसीसी की कोशिश पहले दिन के खेल नहीं हो पाने के कारण बर्बाद हुए ओवर्स की भरपाई अगले चार में करने की होगी. दूसरे दिन टॉस के कारण 98 ओवर के खेल का टारगेट रखा जाएगा. इसके अलावा तीसरे, चौथे और पांचवें दिन भी 98 ओवर का ही खेल होगा. 450 में से चार दिन के खेल के बाद जो ओवर बच जाएंगे उन्हें रिजर्व डे पर करवाने की कोशिश की जाएगी.

रिजर्व डे पर भी 98 ओवर से ज्यादा का खेल नहीं हो सकता है. अगर रिजर्व डे पर भी मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

 

यह भी पढ़ें – मोदी कैबिनेट के विस्तार की हलचल तेज, जून के आखिर तक होने की संभावना

One Comment
scroll to top