Close

छत्तीसगढ़ लू की चपेट में, मौसम विभाग ने इन 11 जिलों में जारी किया यलो अलर्ट

रायपुर। अब तक छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक नहीं होने से तापमान में बढ़त देखने को मिल रही है। ऐसे में छत्तीसगढ़ लू की चपेट में है. प्रदेश के अधिकांश जगहों में पारा 45 डिग्री के आसपास है. मौसम विभाग ने आज दर्जनभर जिलो के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. जिससे प्रदेश के लोगों को अब भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी में दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, अंबिकापुर, पेंड्रारोड, बलौदाबाजार, रायगढ़, महासमुंद, मुंगेली, जांजगीर-चांपा और जशपुर जिले शामिल हैं , जहां लू का अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दोपहर का तापमान सामान्य से 6-7 डिग्री ज्यादा रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के कई जिलो में बारिश होने के भी आसार हैं.

scroll to top