रायपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा में संचालित ई-प्रश्न एवं ई-उत्तर एप्लीकेशन को आई. एम.सी. डिजिटल अवार्ड, 2021 से नवाजा गया है । मुंबई में आयोजित समारोह में आई.एम.सी. चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने छत्तीसगढ़ विधानसभा को यह पुरस्कार प्रदान किया है। विधानसभा के समन्वय और निर्देशन में एन. आई.सी. छत्तीसगढ़ द्वारा विकसित ई-प्रश्न एवं ई-उत्तर एप्लीकेशन के माध्यम से विधायकों द्वारा प्रश्नों की सूचनाएं ऑनलाइन भेजी हैं एवं संबंधित विभागों द्वारा उन सभी प्रश्नों के उत्तर भी ऑनलाइन भेजे जाते हैं। पर्यावरण संरक्षण एवं समय की बचत के उद्देश्यों को लेकर तैयार किया गया ई-प्रश्न एवं ई-उत्तर एप्लीकेशन GO-GREEN की पहल के अनुरुप है ।
छत्तीसगढ़ विधानसभा द्वारा किए गए इस अभिनव पहल और प्रयास से प्राप्त परिणाम अत्यंत लाभकारी है, जिसे आई.एम.सी. चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा पुरस्कार योग्य पाया गया। मुंबई में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में एन. आई.सी. से सौरभ दुबे साइंटिस्ट-सी, श्रीमती ज्योति शर्मा साइंटिस्ट-बी, विनय श्रीवास सीनियर प्रोग्रामर एवं विधानसभा से सुधीर शर्मा अवर सचिव ने सम्मिलित होकर छत्तीसगढ़ विधान सभा की ओर से पुरस्कार ग्रहण किया। इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने सभी विधायकों, कार्यपालिका एवं राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।