Close

राष्ट्रीय सचिव डॉ. चंदन यादव डोंगरगांव, सह प्रभारी विजय जांगिड़ खुज्जी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने दुर्ग शहर के बूथो की बैठक ली

रायपुर। कांग्रेस के बूथ चलो अभियान कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नेता गण दुर्ग संभाग के विभिन्न बूथों में जाकर बूथ कमेटियों की बैठक लिया। बैठक में बूथ पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि अपने बूथ में कांग्रेस के प्रत्याशी को बहुमत दिलाकर राज्य में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनाना है। विकास और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की जो अभियान 2018 से शुरू हुआ है वह आने वाले वर्षों में अनवरत चलता रहे इसलिये प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है।

प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा भिलाई नगर विधानसभा के बूथों में, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग ग्रामीण के उतई बूथ में तथा खम्हरिया के बूथों में कार्यकर्ताओं की बैठक लिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने संजारी बालोद के बूथों में बैठक लिया। उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने पाटन विधानसभा क्षेत्र में बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक लिया।

एआईसीसी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव डोंगरगांव विधानसभा के बूथों में, एआईसीसी के संयुक्त सचिव एवं सह-प्रभारी विजय जांगिड़ खुज्जी विधानसभा के बूथों में, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत दुर्ग शहर विधानसभा के बूथों में, मंत्री ताम्रध्वज साहू अहिवारा विधानसभा के बूथों में, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया बेमेतरा विधानसभा के बूथों में, मंत्री मोहम्मद अकबर खैरागढ़ विधानसभा के बूथों में, मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह नवागढ़ विधानसभा के बूथों में, मंत्री कवासी लखमा कवर्धा विधानसभा के बूथों में, मंत्री अमरजीत भगत मोहला मानपुर विधानसभा के बूथों में, मंत्री गुरू रूद्रकुमार डोंगरगढ़ विधानसभा के बूथों में, मंत्री जयसिंह अग्रवाल वैशाली नगर विधानसभा के बूथों में, मंत्री उमेश पटेल राजनांदगांव विधानसभा के बूथों में, मंत्री अनिला भेडिया पंडरिया विधानसभा के बूथों में, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा साजा विधानसभा के बूथों में, सांसद फूलोदेवी नेताम डौण्डीलोहारा विधानसभा के बूथों में, विधायक संतराम नेताम ने गुण्डरदेही विधानसभा के बूथों में कार्यकर्ताओं की बैठक लिया।

scroll to top