Close

गंदा पानी पीने से एक साथ 22 लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, पीड़ितों का सिम्स में चल रहा इलाज

बिलासपुर। चांटीडीह इलाके में गंदा पानी पीने से 22 लोग बीमार हो गए. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. एक साथ इतने लोगों के बीमार होने की सूचना मिलने के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंची और बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया. क्षेत्र में पीने के पानी की जांच भी शुरू कर दी गई है. इलाके में पेयजल का पाइप लाइन नालियों के बीच से गुजरता है. ऐसे में बरसात के दिनो में बीमारियों का खतरा इलाके में बढ़ जाता है. शुक्रवार को चांटीडीह पठान मोहल्ला, ग्रामपारा सहित कई अलग अलग जगह से एक के बाद एक कर लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी. बीमार लोगों में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं है. सभी को सिम्स सहित दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
मामले की जानकारी लगने के बाद मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकार भी पहुंच गए. उन्होंने बताया कि तत्काल डॉक्टरों की एक टीम गठित कर जांच के लिए भेजा है. टीम ने 52 घरों का सर्वे किया, जहां करीब 22 लोग बीमार मिले. 13 लोगों को सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया. बाकी लोगों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों को पीने के पानी को लेकर सावधानी रखने जागरूक किया जा रहा है. दवाइयों बांटी जा रही है.

scroll to top