जांजगीर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर जिले के चन्द्रपुर में कलमा बैराज के प्रभावित किसानों को बड़ी राहत दी है. सीएम ने 314 किसानों को 22.78 करोड़ की भू-अर्जन मुआवजा राशि का वितरण किया है. मुआवजा वितरण के लिए वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कलमा बैराज का निर्माण जांजगीर जिले के ग्राम कलमा और रायगढ़ जिले के ग्राम बरगांव के मध्य महानदी पर 377.42 करोड़ रूपए की लागत से कराया गया है. इसका निर्माण फरवरी 2011 में शुरू किया गया था. मार्च 2016 में यह बैराज बनकर तैयार हुआ. बैराज के निर्माण से जांजगीर-चांपा जिले के 13 गांव के 682 किसानों की 97.89 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई थी.
उन्होंने 314 किसानों के काफी अर्से से लंबित मुआवजा प्रकरण के निराकरण के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, विधायक रामकुमार यादव सहित जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि किसानों की बेहतरी और उनके मुद्दों को प्राथमिकता से निराकृत करना, छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता है. इस काम में छत्तीसगढ़ सरकार की पूरी टीम लगी हुई है.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने किसानों के भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों के निदान और मुआवजा राशि के वितरण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया. उन्होंने कहा कि भू-अर्जन का यह मामला वर्षों से लंबित था, जिसका निदान छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है. आज किसानों को मुआवजा राशि मिल रही है. यह हम सब के लिए खुशी की बात है.
जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि इस बैराज से किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिले. इसको लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश के परिपालन में जलसंसाधन विभाग द्वारा बैराज के दोनों तटों पर मेगा लिफ्ट एरीगेशन प्रोजेक्ट प्रस्तावित किया गया है. इससे 15 हजार हेक्टेयर से अधिक रकबे में किसानों को जलापूर्ति होगी.
यह भी पढ़ें- राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह: राज्यपाल उइके और मुख्यमंत्री भूपेश ने इन शिक्षकों को किया सम्मानित
One Comment
Comments are closed.