Close

तत्व चिंतन के आईपीओ में आपने किया था निवेश तो ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

IPO

तत्व चिंतन फार्मा केम लिमिटेड (Tatva Chintan Pharma Chem Ltd) ने 16 जुलाई को 500 करोड़ रुपये की आईपीओ के साथ मार्केट में एंट्री की. आईपीओ को अच्छा खासा रिपॉन्स मिला और इसकी सब्क्रिप्शन 180.36 गुना रही. केमिकल निर्माता की स्टॉक बिडिंग ने ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) को शुरुआती प्राइस बैंड के लगभग 100 प्रतिशत तक बढ़ा दिया.

आईपीओ के साथ ओपन प्राइस बैंड 1,073 रुपये से 1,083 रुपये प्रति इक्विटी शेयर था, जबकि जीएमपी 1,000 रुपये था. ग्रे मार्केट में लगभग 2,073 रुपये से 2,083 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार हो रहा है . रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी आज अपना बेसिस ऑफ अलॉटमेंट फाइल कर रही है.

कई गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुई इश्यू

तत्व चिंतन आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) को 50 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रखा गया था. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) का 15 प्रतिशत और खुदरा निवेशक लिए 35 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इश्यू को रिटेल कैटेगरी में 35.35 गुना, क्यूआईबी कैटेगरी में 185.23 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 512.22 गुना सब्सक्राइब किया गया था. तत्व चिंतन के शेयर बाजार में 29 जुलाई को सूचीबद्ध होने हैं.  हालांकि इसकी पुष्टि होना बाकी है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) स्टेटस ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले नीचे दिए दए यूआरएल के जरिए  बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.   https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
  • यह आपको ‘स्टेटस ऑफ इश्यू एप्लीकेशन’  पेज पर ले जाएगा. वहां आपको ‘इक्विटी’ विकल्प का चयन करना होगा.
  • ड्रॉपबॉक्स में इश्यू नाम में तत्व चिंतन फार्मा केम लिमिटेड नाम भरें.
  • इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और पैन नंबर डालें
  • अपने आप को वैरीफाई करने के लिए I am not a robot पर क्लिक करें और फिर सर्च पर क्लिक करें. इसके बाद आपको एप्लीकेशन स्टेटस दिख जाएगा.

इश्यू रजिस्ट्रार वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले आप नीचे दिए गए यूआरएल के जरिए करके लिंक इनटाइम इंडिया वेबसाइट पर जाएं https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html
  • इसके बाद ड्रॉप-डाउन लिस्ट में तत्त्व चिंतन फार्मा केम लिमिटेड आईपीओ ऑप्शन चुनें.
  • खुद को वैरीफाई करने के लिए चार अलग-अलग क्रेडेंशियल में से एक दर्ज कर सकते हैं. इन क्रेडेंशियल में पैन नंबर, आपका एप्लीकेशन
  • नंबर, डीपी क्लाइंट आईडी या आईएफएससी कोड/ अकाउंमट नंबर शामिल हैं.
  • इसके बाद एप्लीकेशन टाइप को चुनें और उसकी डिटेल दर्ज करें.
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालकर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.

 

 

 

यह भी पढ़ें- शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि, 1971 युद्ध की स्वर्णिम विजय मशाल द्रास वॉर मेमोरियल पहुंची

One Comment
scroll to top