खरौद। शिवरीनारायण क्षेत्र के नगर पंचायत खरौद की 13 वर्षीय किशोरी की हत्या से पूरा क्षेत्र आक्रोषित है। इसके खिलाफ नगरवासियों ने आरोपी को फांसी देने की मांग करते हुए परिजनों के साथ सारथी समाज के लोगों ने रैली निकाली। उसके बाद राज्यपाल के नाम थानेदार को ज्ञापन सौंपा गया।
बेटी के साथ हुई हृदयविदारक घटना से परिजनों के साथ सारथी समाज व खरौद नगरवासी स्तब्ध है। बेटी के साथ हुई ऐसी घिनौनी हरकत से लोगों में काफी गुस्सा है। लोगों ने खरौद से शिवरीनारायण तक रैली निकालकर उसके हत्यारे परदेसी लाल पंकज को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की गई।
रैली में लोगों ने तालाब किनारे स्थित हत्यारे के घर को मृतका के नाम का स्मृति स्थल व गार्डन बनाने की मांग की गई। लोगों ने कहा हत्या में और भी आरोपी के शामिल होने की आशंका जताते हुए उन्हें पकड़ने की मांग की गई। बड़ी संख्या में लोगों ने थाना पहुंचकर टीआई को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।