कोरिया। कल गुरुवार की रात में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान कोरिया जिले में स्थित भूमिगत खदान चरचा आरओ, बैकुंठपुर क्षेत्र में कोयला पत्थर भरभराकर गिर गया। इससे कई मजदूर घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल दाखिल किया गया है।
कोरिया जिले में देर रात करीब एक बजे हुई घटना में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4+ आंकी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप की वजह से एसईसीएल की चरचा भूमिगत खदान के अंदर गोफ गिरने से दो मजदूर घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए बिलासपुर अपोलो रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात करीब एक बजे जिला मुख्यालय बैकुंठपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों की वजह से चरचा भूमिगत कोयला खदान में गोफ गिर गया, जिसके बाद भागते समय दो मजदूर घायल हो गए।
दोनों मजदूरों को बिलासपुर स्थित अपोलो हॉस्पिटल रेफर किया गया है। जिस दौरान भूकंप के झटके महसूस किए गए उस समय खदान में एक दर्जन से ज्यादा श्रमिक काम कर रहे थे।