Close

छत्‍तीसगढ़ में स्‍टील और पावर कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

आयकर विभाग द्वारा बुधवार सुबह स्टील और पावर प्लांट कारोबारियों पर कार्रवाई की। लोहा निर्माण करने वाली तीन कंपनियों पर दबिश डाली गई। बताया जा रहा है कि आयकर की यह कार्रवाई लोहा कंपनियों के रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और खरोरा समेत कई स्थानों पर दी गई है। तीनों कंपनियों के डायरेक्टरों के घर और सभी फैक्ट्रियों पर आयकर की दबिश जारी है। डायरेक्टरों के साथ ही उनके सीए से भी पूछताच की जा रही है और घरों की तलाशी ली जा रही है। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग का यह छापा निर्माण टीएमटी, ग्रेविटी स्पंज एंड पावर घाकुन स्टील और मारुति फेरो के आफिस व प्लांटों में मारा गया है।

80 सदस्यीय टीम कर रही कार्रवाई

बताया जा रहा है कि आयकर की इस कार्रवाई में 80 सदस्यीय टीम है। आयकर अधिकारियों के साथ ही सीआरपीएफ के भी सुरक्षा बल साथ में है। आयकर की यह टीम बुधवार सुबह ही अलग-अलग टैक्सी गाड़ियों से दबिश देने पहुंची। इस मामले में बड़ी आयकर चोरी की संभावना जताई जा रही है। अभी टीम द्वारा कंपनियों के दस्तावेज खंगाले जा रहे है।

 

यह भी पढ़ें:- नेशनल हाइवे रायपुर-जबलपुर में चिल्फ़ीघाटी में जाम

scroll to top