कोरोना ने हम सभी की जिंदगियों को पूरी तरह से बदल दिया है. हमारे जीने, खाने और ट्रैवल करने के तरीके भी पूरी तरह से चेंज हो गए हैं. साल 2020 में मार्च के महीने में ट्रेनों का संचालन कोरोना महामारी को देखते हुए पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. बाद में जून-जुलाई के महीने में इनका संचालन दोबारा शुरू किया गया. लेकिन रेलवे ने अपने कई नियमों में बदलाव के साथ ट्रेनों को शुरू किया था. उन बदलावों में सबसे अहम बदलाव यह था कि अब ट्रेनों में यात्रियों को खाना नहीं सर्व किया जाएगा. अब रेलवे ने इस सुविधा को दोबारा चालू करने का फैसला लिया है और अब यात्री ट्रेन में ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकेंगे
इस बारे में जानकारी देते हुए IRCTC ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैडल से ट्वीट करते हुए बताया कि ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर फूड डिलीवरी की सुविधा यात्रियों के लिए दोबारा शुरू की जा रही है. ऐसे में यात्री IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना खाना ऑर्डर कर सकते हैं. यह सुविधा यात्रियों को 200 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी. यात्री चाहें तो 1323 पर कॉल करके भी खाना मंगा सकते हैं.
अगर आप भी ट्रेन में ट्रैवल कर रहे हैं और खाना मंगवाना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले IRCTC की आफिशियल वेबसाइट http://ecatering.irctc.co.in पर जाएं और अपना दस डिजिट का PNR नंबर डालें.
- आपको जो भी खाना हो उसे सेलेक्ट करें.
- खाने का आर्डर प्लेस करें.
- आप चाहें तो Cash On Delivery का ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते हैं.
- खाना आपके सीट तक पहुंच जाएगा.
यह भी पढ़ें- ब्रेकफास्ट का अच्छा और स्वस्थ विकल्प है कॉर्नफ्लेक्स, खाने से मिलेंगे ये शानदार फायदे
One Comment
Comments are closed.