देश में आज एक बार फिर गोल्ड के दामों में गिरावट का दौर जारी रहा. एमसीएक्स (MCX) पर गोल्ड की कीमत में आज 1.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और ये 600 रुपये गिरकर 46029 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. देश में गोल्ड के दामों का ये पिछले चार महीनों का निम्न स्तर है. वहीं चांदी की बात करें तो आज इसके दामों में भी 1.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. आज मार्केट में चांदी का रेट 1000 रुपये की गिरावट के साथ 63983 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इस से पिछले सत्र में भी गोल्ड में 1000 रुपये चांदी में 2000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी.
इंटरनेशनल मार्केट में भी आज गोल्ड के दाम 4.4 प्रतिशत तक लुढ़क गए. यहां स्पॉट गोल्ड 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,722.06 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है. वहीं चांदी भी 2.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है. इस से पहले सत्र की शुरुआत में चांदी के दामों में 7.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.
अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है गोल्ड में गिरावट का दौर
एक्स्पर्ट्स के अनुसार, “आने वाले कुछ दिनों में भी वैश्विक बाजार में गोल्ड के दाम 1,788 डॉलर प्रति औंस से नीचे रहने की ही उम्मीद हैं. जिसके चलते भारत में भी इसके दामों में गिरावट का ये दौर अगले कुछ दिनों तक चल सकता है.”
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में ये रही गोल्ड की कीमत
Good Returns वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में आज गोल्ड की कीमत 45,990 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. वहीं मुंबई में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 45,690 रुपये और चेन्नई में 44,390 रुपये दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें- पत्रकार सतीश जायसवाल को वसुंधरा सम्मान
One Comment
Comments are closed.