Close

बजट के अगले दिन भी शेयर बाजार में जारी है तेजी, सेंसेक्स निफ्टी शानदार बढ़त के साथ खुला

बजट के एक दिन बाद भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 430 अंकों की तेजी के साथ एक फिर 59,000 के आंकड़े को पार करते हुए 59,293 अंकों पर खुला है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 130 अंकों की तेजी के साथ 17706 पर खुला है.

बाजार में आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर सभी सेक्टरों के शेयरों में शानदार खरीदारी देखी जा रही है. स्मॉल कैप मिड कैप शेयरों में भी तेजी है. बैंकिंग , आटो, फार्मा एफएमसीजी सर्विसेज सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है.

सेंसेक्स के 30 स्टॉक में से 24 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. वहीं 6 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे. सबसे ज्यादा तेजी पावर ग्रिड के शेयर में है जो 2.09 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. वहीं सबसे ज्यादा गिरावट टेक महिंद्रा के शेयर में देखी जा रही है जो 3.64 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.

चढ़ने वाले शेयर्स

आईटीसी का शेयर 2.33 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.04 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.96 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.95 फीसदी, एक्सिक बैंक 1.70 फीसदी, भारती एयरटेल 1.09 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.03 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

गिरने वाले शेयर्स

टेक महिंद्रा 3.08 फीसदी, टाटा स्टील 0.34 फीसदी, सन फार्मा 0.01 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.24 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.15 फीसदी और ब्रिटैनिया 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

 

 

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- गरीबों के लिए बनेंगे 80 लाख घर, खर्च होंगे 48 हजार करोड़

One Comment
scroll to top