आज बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्री सारा अली खान का जन्मदिन है. उनका जन्म 12 अगस्त 1995 को हुआ था. सारा पटौदी परिवार से हैं.
सारा ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से की. वह बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान – और अस्सी के दशक की अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी हैं.
सारा की सौतेली मां करीना कपूर हैं, जो बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्री में प्रसिद्ध हैं. करीना और सारा का रिश्ता हमेशा से बहुत अच्छा रहा है. सारा अपने भाइयों – इब्राहिम और तैमूर से काफी क्लोज़ हैं.
पटौदी गर्ल ने सिनेमा की दुनिया में आने से पहले 2016 में न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की. पापा सैफ अली खान इस बात को लेकर बेहद संजीदा थे कि उन्हें बॉलीवुड में आने से पहले अपनी शिक्षा पूरी कर लेनी चाहिए.
सारा अली खान उन स्टार किड्स में से एक हैं जो माइंड के साथ ब्यूटी का आदर्श उदाहरण हैं. उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में अपनी शुरुआत केदारनाथ फिल्म से की, जो कि 2018 में रिलीज हुई थी.
फिल्म ‘केदारनाथ’ में सारा के अपोजिट दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे. इसके बाद सारा ने रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘सिम्बा’ में अभिनय किया.
सारा की हालिया रिलीज ‘लव आज कल’ है. इन फिल्मों के अलावा उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो सारा ‘कूली नं. 1’ की रिमेक और फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आने वाली हैं.