छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में महात्मा गाँधी नरेगा योजना के अंतर्गत समन्वयक, समन्वयक तकनिकी, कंप्यूटर प्रोग्रामर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड – 02, सहायक ग्रेड -03, भृत्य के पदों पर भर्तियां की जा रही है, इसके लिए विभाग द्वारा नवीनतम नोटिफिकेशन जारी किया गया है और इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो भी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, और इन पदों पर आवेदन करने को इच्छुक है, वे समस्त शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया का भली–भांति अध्ययन कर निर्धारित तिथि 06 सितम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
संस्था/विभाग का नाम :- महात्मा गाँधी नरेगा योजना (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही)
पद का नाम :- समन्वयक, समन्वयक तकनिकी, कंप्यूटर प्रोग्रामर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड- 02, सहायक ग्रेड- 03, भृत्य
पदों की संख्या :- 10 पद
आवेदन मोड :- ऑफलाइन
भर्ती की श्रेणी :- संविदा / अंशकालीन
अंतिम तिथि :- 06 सितम्बर 2022
नौकरी का स्थान :- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (छत्तीसगढ़)ऑफिशियल वेबसाइट :- https://gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in
रिक्तियों का विवरण
समन्वयक
● समन्वयक तकनिकी
● कंप्यूटर प्रोग्रामर
● डाटा एंट्री ऑपरेटर
● भृत्य
योग – 10 पद
शैक्षणिक योग्यता
आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं / 12वीं / स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
● आवेदक BE / Bech / Graduate / DCA / PGDCA की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
● योग्यता सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना को देख सकते हैं।
आयु सीमा
● आवेदक की न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
● आवेदक की अधिकतम आयु : 35 वर्ष
● अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट की पात्रता होगी।
● आयु सीमा में छूट संबंधी जानकारी के लिए शासन के दिशा–निर्देश या विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।
● उम्मीदवार आयु की गणना 01/01/2022 की स्थिति में करें।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
● पोस्ट जारी होने की तिथि : 05/08/2022
● आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 05/08/2022
● आवेदन की अंतिम तिथि : 06/09/2022 ( शाम 5ः00 बजे तक )
● सहायक ग्रेड- 02
● सहायक ग्रेड- 03
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी ( आवश्यक होने पर )
- 08वीं / 10वीं / 12वीं की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
- जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
- अगर उम्मीदवार विकलांग है तो ( विकलांगता प्रमाण पत्र )
- अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
वेतनमान
- आवेदक को 11,360/- से 40,480/-रूपये वेतनमान दिया जाएगा।
- आवेदक को शासन के निर्देशानुसार वेतनमान दिया जाएगा।
- वेतनमान की अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना का अवलोकन करें।
चयन प्रक्रिया
● लिखित परीक्षा
● मेरिट लिस्ट
● कौशल परीक्षा
● साक्षात्कार
● या (इनमें से जो भी लागू हो)
● के आधार पर आवेदक का चयन किया जा सकता है।
One Comment
Comments are closed.