राशिफल: पंचांग के अनुसार 13 अगस्त, शुक्रवार को सावन यानि श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. इस दिन चंद्रमा कन्या राशि में रहेगा. आज हस्त नक्षत्र है. जानते हैं, आज का राशिफल.
मेष- आज के दिन अनुशासित रहना होगा, सभी कार्य नियमानुसार पूरा करें. निवेश पर पैनी निगाह रखें और उनके मैच्योर होते ही कैश कराने में देरी न लगाएं. ऑफिस में वर्क लोड का अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक होगा, इसलिए मानसिक और शारीरिक रूप से सक्रिय बने रहने की जरूरत है. काम में लापरवाही से नौकरी खतरे में आ सकती है. व्यापार में कुछ क्रिएटिव करने के लिए समय अच्छा है. ट्रांसपोर्ट का कारोबार करने वाले ट्रबल से बचकर रहें. स्वास्थ्य को लेकर खानपान में लापरवाही वजन बढ़ाने वाली होगी, जिसका निकट भविष्य में नुकसान हो सकता है. विवाह योग्य लोगों का रिश्ता पक्का हो सकता है.
वृष- आज के दिन कुछ सकारात्मक परिवर्तन होता दिख रहा है. आपके पिछले कार्यों को देखते हुए अवॉर्ड मिल सकते हैं. लंबे समय पहले किया गया पूंजी निवेश मुनाफे के तौर पर आज मिल सकता है. ऑफिस में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, जिससे मानसिक तनाव रहेगा. ऐसे में खुद को पहले से तैयार रखें. इंटरनेट या किसी वरिष्ठजन की सहायता ले सकते हैं. कारोबारियों को मुनाफा कमाने के लिए ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बनाने से आपको उपभोक्ताओं की अच्छी संख्या जोड़ने में मदद मिलेगी. युवाओं को निराशा हाथ लग सकती है. हेल्थ में तनाव और कमजोरी तबीयत रह सकती है. मन प्रसन्न रहेगा और परिवार में मांगलिक आयोजन की संभावना है.
मिथुन- आज के दिन छोटी-छोटी बातों को तूल न दें, कोशिश करें कि हर विवाद के समाधान का प्रयास हो. कार्यस्थल पर आपको सभी का सहयोग मिलेगा. रुका हुआ प्रमोशन भी मिलने की संभावना है, हालांकि मनचाहे तबादले के लिए थोड़ा समय इंतजार करना होगा. ऑफिस में वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन से नए प्रोजेक्ट भी मिल सकते हैं. व्यापार को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे. पार्टनर के साथ चीजों को पारदर्शी ढंग से बनाए रखें. युवाओं के लिए परीक्षा में सफलता मिलती हुई दिख रही है. पेट संबंधी रोग परेशान कर सकते हैं, इसलिए आज सचेत रहने की जरूरत है. घर में मेहमानों का आगमन हो सकता है.
कर्क- आज के दिन भाग्य के भरोसे बैठे रहना नुकसानदेह हो सकता है, ऐसे में अपनी क्षमता-परिश्रम पर भरोसा रखना होगा. छोटी-छोटी बातों से मूड स्विंग होगा, इसलिए थोड़ा धैर्य रखना होगा. ऑफिस के महत्वपूर्ण कार्य करते समय उसकी जांच जरूर करते रहें. गलती की गुंजाइश नहीं रखनी चाहिए. खुदरा व्यापारियों को अच्छे मुनाफे हाथ लग सकते हैं. जिन विद्यार्थियों के पेपर यदि नजदीक है, वह पढ़ाई के साथ-साथ दिनचर्या संतुलित रखें. हेल्थ को लेकर ऊंचाई वाली जगह पर अलर्ट रहें, गिरकर गंभीर रोगों की चपेट में आ सकते हैं. परिवार में पिता को आर्थिक लाभ मिलने की पूर्ण संभावना है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
सिंह- आज के दिन भ्रम की स्थिति से बचते हुए, हनुमान जी की आराधना करना लाभप्रद होगा. नजदीक लोगों के बदले व्यवहार आपको परेशान कर सकते हैं, लेकिन मानसिक दृढ़ता के साथ आप इन से निपट सकेंगे. ऑफिस के कार्य जल्द ही बन जाएंगे. बिजनेस के शुरुआती दौर में पैसे की तंगी रहेगी, ऐसे में थोड़ा समय इंतजार करना होगा. युवाओं को कठोर परिश्रम का बेहतर परिणाम मिलेगा. स्वास्थ्य को लेकर परिस्थितियां अनुकूल है, जो लोग दवाइयां खा रहे हैं वह इसे नियमित तौर पर जारी रखें. घर में किसी बात पर विवाद है तो उसे बढ़ाने का प्रयास न करें अन्यथा आपके करीबी आप से दूरी बना सकते हैं.
कन्या– आज के दिन मन में किसी बात का पछतावा न रखें, बल्कि जो भी गलती थी उसे अब ठीक करने का समय है. प्रभु के भजन कीर्तन में ध्यान लगाने से मन शांत होगा, अपने आसपास के लोगों को भी इसमें शामिल करें. ऑफिस में टीम को एकजुट करके रखने पर अच्छा परिणाम पा सकेंगे. व्यापारिक मामलों में किसी पर आवश्यकता से अधिक निर्भरता नुकसानदेह हो सकती है. युवाओं को नौकरी की खोज में भागदौड़ करनी पड़ सकती है. यदि आपने सर्जरी कराई है तो डॉक्टर के बताए परहेज का पालन करें. घर में छोटों की सफलता से मन प्रसन्न होगा, उन्हें उपहार भी दे सकते हैं.
तुला- आज के दिन कार्य आसानी से बनते नजर आ रहे हैं, ऐसे में आपको सलाह है कि महत्वपूर्ण कार्यों पर फोकस करें. आजीविका के लिए नए क्षेत्रों की खोज में लगना सार्थक होगा. नौकरीपेशा से जुड़े लोग बॉस और उच्चाधिकारियों के साथ संबंध मधुर चले, इसका लाभ आपको निकट भविष्य में मिलेगा. व्यापार को लेकर दिन चुनौतियों वाला रहेगा, और एक विशेष बात ध्यान रखनी है की किसी के कहने पर बड़ा निवेश न करें. सेहत को लेकर इंफेक्शन की आशंका है, इसलिए अलर्ट रहें. परिवार के साथ कहीं घूमने का मौका मिलेगा. घरेलू सुख संसाधनों में भौतिक स्तर ऊंचा उठाने का प्रयास करें.
वृश्चिक- आज के दिन हर्षित और उत्साहित रहना है, देवी की आराधना करें. ऑफिस में कार्यों को फोकस करते हुए मन को शांत रखें. जल्दबाजी वाले काम काज आपके लिए रुकावटें खड़ी कर सकते हैं. सहकर्मियों पर एकतरफा विश्वास न करना नुकसानदेह होगा. कारोबार में आपको किसी भी रूप में लापरवाही नहीं बरतनी है, खासकर पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं तो लेनदेन को लेकर पारदर्शिता बनाए रखें. युवा वर्ग बड़े लोगों के साथ सम्मानजनक ढंग से पेश आएं. स्वास्थ्य को लेकर साइटिका और गठिया के रोगियों की परेशानी बढ़ सकती है. पूजा अनुष्ठान कराना चाहते हैं तो सही समय है.
धनु- आज के दिन किन्ही बातों को लेकर समझौते करने पड़ सकते हैं, ऐसे में धैर्य का परिचय दें. बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है. खुदरा कारोबारियों को कम बिक्री से निराशा हो सकती है, लेकिन संयमित रहें. जल्द ही परिस्थितियां आपके अनुकूल होने वाले हैं. पार्टनरशिप में काम करने वालों को अच्छा लाभ मिलेगा, लेकिन लेनदेन में पारदर्शिता बनाए रखें. युवा वर्ग को कुसंगति भाई पड़ सकती है. विद्यार्थी शिक्षकों की अनदेखी करने पर परिजनों से फटकार पाएंगे. हाइपर एसिडिटी से बचने के प्रयास करने चाहिए. खान-पान बहुत संतुलित और सुपाच्य हो. माता-पिता को स्वास्थ्य संबंधित मामलों को लेकर अलर्ट रहने की सलाह दें.
मकर- आज के दिन दूसरों के साथ-साथ अपने लिए भी समय निकालें. ऑफिस में बॉस कामकाज के विवरण के लिए कॉल कर सकते हैं, ऐसे में अपने पेंडिंग कार्यों को पूरा करें. कारोबारियों को बनाए रखना है. फुटकर उपभोक्ताओं के लिए भी वैरायटी और रखनी होगी. युवाओं के लिए समय अनमोल है, इसे व्यर्थ न गंवाएं. अच्छे स्वास्थ्य के लिए जंक फूड और नॉनवेज न खाएं. मौसम को देखते हुए थोड़ा अलर्ट रहें. तबीयत खराब हो सकती है. संवाद और सहयोग के मंत्र के साथ परिवार में भाई के साथ तालमेल बनाकर रखना होगा किसी महत्वपूर्ण निर्णय में उनकी राय लेना अनिवार्य है.
कुम्भ- आज के दिन नियमों का पालन करना है और अपने आस-पास के लोगों से भी करवाना होगा. शासन और सरकार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. कार्यस्थल पर वाणी में विनम्रता रखनी होगी, टार्गेट बेस्ड कार्य करने वाले इस बात का विशेष ध्यान दें. इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का बिजनेस करने वालों को लाभ होगा. युवाओं के लिए विदेश से जॉब या व्यापार के ऑफर मिल सकते हैं. रक्तचाप के रोगियों को सचेत रहें, तो वहीं जो मधुमेंह से पीड़ित है वह खानपान में परहेज रखें. व्यायाम और डॉक्टर के बताए जरूरी परहेज जारी रखें. परिवार में यदि पहले से कोई विवाद चल रहा है तो उसका निपटारा कर लें.
मीन- आज के दिन पूरा फोकस परिश्रम की ओर लगाना होगा. ऑफिस में वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन मिलेगा, इससे आप कठिन से कठिन काम भी बेहतर ढंग से पूरा कर सकेंगे. विदेश में नौकरी का प्रयास कर रहे हैं तो ऑफर आ सकता है. व्यापारी मुनाफे को लेकर परेशान हो सकते हैं, लेकिन हतोत्साहित न हों. युवा गैरकानूनी कार्यों से दूर रहें, अन्यथा सरकारी या कानूनी कार्यवाही चपेट में आ सकते हैं. हेल्थ में मानसिक तनाव बढ़ रहा है तो आराम करना लाभदायक होगा. घर में छोटों का मार्गदर्शन करना पड़ सकता है, तो वहीं दूसरी ओर उनकी जरूरत के लिए खुद को हर समय उपलब्ध रखना होगा.
यह भी पढ़ें- आर्थिक राशिफल: वृष, धनु राशि वाले न करें ये काम, मेष से मीन राशि तक जानें भविष्यफल
One Comment
Comments are closed.