Close

रेलवे ने 295 डिब्बों को जोड़कर चलाई सबसे लम्बी ट्रेन सुपर वासुकी

भारतीय रेलवे ने 15 अगस्त को एक ऐसी ट्रेन चलाई, जो 3.5 किलोमीटर लंबी थी। इतनी बड़ी ट्रेन को खींचने के लिए कुल 6 इंजन लगाए गए थे। यह एक माल गाड़ी थी, जिसे सुपर वासुकी का नाम दिया गया है। भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस तेज रफ्तार माल गाड़ी का वीडियो खुद शेयर किया है और पूरी डिटेल दी है कि इतनी लंबी ट्रेन कैसे तैयार की गई है। इस ट्रेन को चलाने का मकसद आजादी का अमृत महोत्सव पर एक विशेष उपलब्धि हासिल करना था और उसमें रेलवे को बड़ी सफलता मिल गई है।

5 लोडेड ट्रेनों से मिलकर बनी ‘सुपर वासुकी’ 15 अगस्त को जब देश आजादी का 75वां वर्ष मना रहा था, भारतीय रेलवे के साउथ सेंट्रल रेलवे जोन ने देश की सबसे लंबी और भारी माल गाड़ी चलाकर अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। 15 अगस्त को यह ट्रेन चलाने का मकसद ही था, ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ में भारतीय रेलवे की ओर से एक नया कीर्तिमान स्थापित करना। साउथ सेंट्रल रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘अमृत काल की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए साउथ सेंट्रल रेलवे ने आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के एक भाग के रूप में 15 अगस्त, 2022 को लंबी दूरी के लिए 5 लोडेड ट्रेन सुपर वासुकी चलाया।’

सुपर वासुकी का टाइम टेबल

  • 295 वैगन्स को लेकर चली सुपर वासुकी मालगाड़ी को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर कोरबा से हरी झंडी दिखाई
  • ट्रेन ने 267 किमी की दूरी तय करने के लिए 11 घंटे 20 मिनट का वक्त लिया
  • सुपर वासुकी 3.5 किलोमीटर लंबी पेंटाहॉल है
  • इसमें 295 लोडेड वैगन और लगभग 27,000 टन का पिछला भार रहा
  • सुपर वासुकी द्वारा ले जाया गया भार एक पूरे दिन के लिए 3000 मेगावाट पावर प्लांट चलाने के लिए पर्याप्त रहा

सुपर वासुकी क्या है ?

सुपर वासुकी की कुल लंबाई 3.5 किलोमीटर है। इसमें 295 भरे हुए रेलवे वैगन जोड़े गए थे और इतनी विशाल माल गाड़ी की गति को शक्ति देने के लिए इसके साथ 6 इंजन लगाए गए थे। जब यह विशाल माल गाड़ी कोथारी रोड स्टेशन से गुजर रही थी तो इसकी रफ्तार किसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से कम नहीं लग रही थी। सुपर वासुकी में करीब 26,000 टन कोयला लदा हुआ था। इतना कोयला भारतीय रेलवे के किसी भी एक ट्रेन में एकसाथ सबसे ज्यादा ढुलाई वाला ईंधन है।

यह भी पढ़ें:- ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी मुकाबले ‘द जंगल रंबल’ के लिए रायपुर तैयार

scroll to top