Close

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बेमेतरा की एसडीएम के तबादले पर लगाईं रोक

रायपुर । छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बेमेतरा की एसडीएम सुरुचि सिंह के ट्रांसफर पर रोक लगा दी है। राज्‍य की मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी ने आज ही इस संबंध में आदेश जारी किया है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वर्तमान में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य प्रगति में है, ऐसे में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लगे अफसरों का स्थानांतरण चुनाव आयोग के आदेश के तहत प्रतिबंधित है।

राज्य सरकार ने 14 अगस्त को छत्तीसगढ़ कैडर के 2020 बैच की आईएएस सुरुचि सिंह को बेमेतरा जिले से स्थानांतरित कर प्रभारी संचालक अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास के पद पर पदस्थ किया गया था। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने आदेश में साफ़ कर दिया है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लगे अफसरों के तबादले के लिए सरकार चुनाव आयोग से अनुमति ले। आईएएस सुरुचि सिंह बेमेतरा में सुर्ख़ियों में हैं। उन्होंने जिले में भू माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर चर्चा में आईं।

scroll to top