नई दिल्ली(एजेंसी) : अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए इस बार का त्योहारी सीजन काफी अच्छा रहने वाला है. इन कंपनियों की स्मार्टफोन, टेलीविजन सेट, फ्रिज, वाशिंग मशीन और अपैरल की बिक्री में पचास फीसदी और कुछ चीजों की बिक्री में 40 फीसदी तक इजाफा हो सकता है. इन दोनों प्लेटफॉर्म ने सेलर्स को संबंधित ब्रांड्स में नए ऑर्डर प्लेस करने के लिए कहा है.
इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों का अनुमान है कि कंज्यूमर कोविड-19 की वजह से ज्यादा ऑनलाइन खरीदारी करेंगे. इस महीने प्रमोशन सेल के जरिये इसकी टेस्टिंग कर ली गई . कंपनियों की ऑनलाइन सेल काफी सफल रही है. अमेजन और फ्लिपकार्ट का मानना है कि इस साल त्योहारी सीजन में स्मार्टफोन की बिक्री में दोगुना इजाफा हो सकता है वहीं कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में 50 से 60 फीसदी तक इजाफा हो सकता है.
स्मार्टफोन बिक्री में ऑनलाइन मार्केट प्लेस की 40 से 50 फीसदी हिस्सेदारी
ऑनलाइन मार्केट प्लेस के रेवेन्यू में इन दोनों कैटेगरी की हिस्सेदारी 60 फीसदी से भी अधिक है.देश में 45 फीसदी स्मार्टफोन की बिक्री अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स मार्केट प्लेस से होती है. कम से कम 25 फीसदी टीवी और दस से बीस फीसदी दूसरे अप्लायंस की बिक्री ई-कॉमर्स मार्केट प्लेस से होती है. इन मार्केट प्लेस की साल भर की बिक्री में त्योहारी सीजन की बिक्री की हिस्सेदारी 40 से 50 फीसदी तक है. त्योहारी बिक्री में इजाफे की संभावना को देखते हुए स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने अपनी इन्वेंट्री मजबूत करना शुरू कर दिया है.
फ्लिपकार्ट और अमेजन को उम्मीद है कि कपड़ों की बिक्री में भी खासा इजाफा देखने को मिलेगा. स्पोर्ट्सवियर, फुटवियर और कैजुअल वियर की बिक्री फॉर्मल वियर की तुलना में ज्यादा है. इन कंपनियों को कहना है कि कोरोनावायरस की वजह से इनके कस्टमर बेस में 35 से 40 फीसदी का इजाफा हुआ है.फ्लिपकार्ट ने कहा है कि लॉकडाउन के बाद से इससे 8000 से अधिक सेलर्स जुड़े हैं.