Close

K10 लॉन्चः 3.99 लाख से शुरू मारुति की ऑल्टो

मारुति सुजुकी ने आज गुरुवार 18 अगस्त को Alto K10 के नए वर्जन को लॉन्च किया, मारुति सुजुकी के ऑल्टो K10 के 2022 मॉडल की बिक्री एंट्री-लेवल Alto 800 के साथ होगी, नए मॉडल की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इसके 11 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते हैं।

डिजाइन और रंग

यह कंपनी के मॉड्यूलर हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इस एंट्री-लेवल हैचबैक की डिजाइन मारुति सुजुकी की सेलेरियो से मिलता-जुलता है और इसमें हेडलैंप अंडे के आकार का, बॉडी लाइन स्मूथ, व्हील कैप के साथ स्टील की रिम इत्यादि है। इसे छह रंगों-सॉलिड व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, सिजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड में पेश किया गया है।

इंजन और गियरबॉक्स

इसमें अपडेटेड के सीरीज का 1.0 लीटर इंजन है जो नई एस-प्रेसो (S-Presso) में लगी है। यह इंजन अधिकतम 65.7 बीएचपी का पॉवर और 83 एनएम का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक एएमटी (एजीएस) है।

फीचर्स और सेफ्टी

फीचर्स की बात करें तो इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट है जो एंड्रॉयड ऑटोप्ले और एप्पल कारप्ले दोनों के साथ कंपैटिबल होगा। इसके अलावा इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुएल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी युक्त एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स है।

साइज

  • लंबाई- 3530 मिमी
  • चौड़ाई- 1490 मिमी
  • ऊंचाई- 1520 मिमी
  • व्हीलबेस- 2380 मिमी

इतने मॉडल में मिलेगी, कीमत देखें

STD- 3.99 लाख रुपए
LXI- 4.82 लाख रुपए
VXI- 4.99 लाख रुपए
VXI+ – 5.33 लाख रुपए

मैन्युअल ट्रांसमिशन 

VXI- 5.49 लाख रुपए
VXI+ – 5.83 लाख रुपए

बुकिंग

कंपनी ने इसके इंटीरियर को स्पेसियस बनाया है. इस कार से कंपनी का काफी उम्मीदें हैं। इस कार को खरीदने के लिए ग्राहक 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके नई ऑल्टो K10 को ऑनलाइन या डीलरशिप के जरिए बुक कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि 22 साल से हर घंटे 100 ऑल्टो बेच रही  हैं। इसने देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर को बदलकर रख दिया है।

scroll to top