Close

छत्तीसगढ़ में बनेंगे पांच नए जिले, सितंबर में आ जाएंगे अस्तित्व में

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले साल 15 अगस्त के भाषण में 4 नए जिलों का ऐलान किया था, इनमें मानपुर-मोहला, सारंगढ़, सक्ति और मनेंद्रगढ़ शामिल था, इसके बाद खैरागढ़ उपचुनाव के बाद खैरागढ़ जिले की घोषणा की गई थी।
सभी पांचों जिलों की तैयारी पूरी हो चुकी है, सूत्रों से पता चला है कि 1 सितंबर को इसका नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। सरकार इस हिसाब से तैयारी की है कि पितृपक्ष के पहले सारे जिलों का उद्घाटन पूरा हो सके। सर्वप्रथम सक्ति जिले का उद्घाटन 1 सितंबर को किया जाएगा, 2 सितंबर को मोहला-मानपुर, 3 सितंबर को मनेन्द्रगढ़, 4 सितंबर को खैरागढ़ और 6 सितंबर को सारंगढ़ जिले का उद्घाटन किया जाएगा।
scroll to top