क्या आपने महसूस किया है मानसून में आपके कपड़े, चादर और बिस्तर नम क्यों होने लगते हैं? क्यों उसमें बदबू पैदा हो जाती है? और कैसे इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है? ये सवाल हमारे दिमाग में अक्सर कौंधते रहते हैं.
मानसून के दौरान अलमारी से बदबू, नमी, सड़ांध आने लगती है. इसका असर अलमारी में रखे कपड़ों तक भी होता है. इस साल महामारी के कारण हो सकता है आपने फैंसी कपड़ों को अलमारी से नहीं निकाला हो. और आपको कपड़ों में बदबू, नमी, गंध और फंफूद जैसी समस्या का सामना करना पड़े. इसलिए साधारण और आसान टिप्स के जरिए आप अपनी समस्या का हल निकाल सकते हैं.
वोदका : वोदका से न सिर्फ मूड ठीक रहता है बल्कि मानसून की नमी को भी दूर करता है. थोड़ी सी वोदका को खाली स्प्रे में डालिए. उसके बाद उसमें थोड़ा पानी मिलाएं. पानी मिलाने के बाद उसे अच्छी तरह मिक्स कर लें. फिर वोदका युक्त मिश्रण का छिड़काव कपड़ों पर करें. इस तरह बदबू आपके कपड़ों से दूर हो जाएगी.
नींबू जूस : नींबू एसिडिक होने के कारण फंगस को दूर करता है. नींबू के रस को पानी के साथ मिलाएं. उसके बाद मिश्रण को उन जगहों पर डालें जहां गंध पैदा हो गई है. एक बार जब आप मिश्रण को डाल चुके तो पानी और साबुन से सतह को धो लें. इसके जरिए प्रभावी तरीके से कपड़ों की सफाई की जा सकती है.
बेकिंग सोडा : बेकिंग सोडा हर घर में होना चाहिए. इससे कई सारी आपकी समस्याएं हल हो सकती हैं. फफूंद वाली और बदबूदार जगहों पर बेकिंग सोडा का छिड़काव करें. इस तरह आपके कपड़ों से बदबू निकल जाएगी.
सिरका : सिरका का इस्तेमाल खाने के अलावा भी किया जा सकता है. फंगस एसिडिक वातावरण में नहीं रह सकते हैं. सिरका इस सिलसिले में बहुत मदद करता है. थोड़ी सी सिरके की मात्रा कपड़ों की नम जगहों पर उड़ेलकर धो दें. इस तरह आप अपने कपड़ों की गैर जरूरी बदबू को दूर कर सकते हैं.