Close

ED ने रायपुर-भिलाई में की छापेमारी में जब्त किए कई आपत्तिजनक दस्तावेज

रायपुर। ईडी ने रायपुर-भिलाई में 21 और 23 को कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। यह जानकारी ED ने ट्वीटर पर दी है.


भूपेश बघेल ने कहा, महादेव सट्टा ऐप पर राज्य सरकार ने कार्रवाई की है. ईडी को तो महादेव सट्टा ऐप के सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार करना चाहिए, जो कि देश बाहर बैठा है. जिस पर सरकार ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. लेकिन ईडी राजनीतिक रूप से कार्रवाई छत्तीसगढ़ में कर रही है. आगे सीएम बघेल ने कहा, ईडी को शराब घोटाले का हिसाब बता देना चाहिए. कोयला घोटाले का हिसाब बता देना चाहिए. रमन सिंह को जवाब चिटफंड और पनामा पर देना चाहिए. आगे उन्होंने कहा, बीते चुनाव में भी विनोद वर्मा को घेरे थे. मुझे भी गिरफ्तार किया गया था. भाजपा सीधा चुनाव नहीं लड़ पा रही है.

scroll to top