Close

AIIMS के 4 डॉक्टर्स की फोरेंसिक टीम पहुंची मुंबई, सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की करेगी जांच

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अब सबसे ज्यादा सवाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर उठ रहे हैं. दिल्ली एम्स से चार डॉक्टरों की टीम सुशांत की अटॉप्सी की जांच करने के लिए मुंबई पहुंच चुकी है. एम्स फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख सुधीर गुप्ता की अगुवाई वाली ये टीम अगले दो दिनों में रिपोर्ट सौंप सकती है. ये रिपोर्ट आने के बाद साफ हो जाएगा कि सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट कितनी सही थी.

एम्स फोरेंसिक विभाग के प्रमुख सुधीर गुप्ता ने कूपर अस्पताल द्वारा ऑटोप्सी रिपोर्ट में मौत के समय का जिक्र नहीं करने पर भी सवाल उठाए, जहां 15 जून को सुशांत का पोस्टमार्टम किया गया था. अब एम्स की टीम मुंबई में घटना स्थल का निरीक्षण करेगी.

सुशांत के पिता के वकील का दावा है कि सुशांत के गले पर मिले निशान हैंगिंग के कम दिखते हैं बल्कि गला घोंटकर मारने जैसा ज्यादा दिखते हैं. वकील ने ये भी कहा है कि सुशांत की एक आंख दूसरी के मुकाबले ज्यादा खुली हुई थी. इन सब बातों का जिक्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं किया गया है. एम्स फॉरेंसिक टीम इन बातों को लेकर भी छानबीन कर सकती है.

माना जा रहा है कि अगर सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को ही अच्छे से समझ लिया जाए तो इससे कई सवालों के जवाब मिल सकते हैं. असल में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई ऐसी बातों का जिक्र नहीं किया गया, जो किया जाना चाहिए था.

सुशांत का पोस्टमार्टम आधी रात को मुंबई के कूपर अस्पताल में हुआ था. अब पता चला है कि कूपर अस्पताल ने मुंबई पुलिस को एक सप्लीमेंट्री पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी दी थी, जिसमें सुशांत की मौत का संभावित वक्त बता दिया गया था. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि सुशांत की मौत पोस्टमार्टम से 12-15 घंटे पहले हुई थी.

scroll to top