Close

मगरलोड ब्लाक के खिसोरा गांव में शिवलिंग स्थापना और पौधारोपण

धमतरी। पोलापर्व के शुभ अवसर पर शनिवार को मगरलोड ब्लाक के सेनानी गौरव ग्राम खिसोरा में वृहद पौधारोपण व शिवलिंग की  स्थापना, व राजीव युवा मितान क्लब द्वारा पारंपरिक खेलकूद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथिगण हेमंत साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस धमतरी, राजेश साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड, और युवा सरपंच गिरेश साहू थे।

हेमंत साहू ने ग्रामवासियों व पूरे छत्तीसगढ़वासियों को पोला व तीज पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि  इस  पर्व की उत्कृष्टता को श्रेष्ठ स्थान देकर किसान भाइयों व बहनों का मान बढ़ाया है इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ । उन्होंने  पौधारोपण  की महिमा बताते इसे महान पुण्य कार्य बताया। उन्होंने कहा कि प्रकृति हमारी माता है व मानवता की धरोहर है । एक पौधा हमारे मानव जीवन के कई पीढ़ी को ऑक्सीजन सहित, छाया, फल ,फूल औषधि प्रदान करता  है व वातावरण को शुद्ध कर अंतरात्मा को तृप्त करता  है। पौधा प्रकृति के सौंदर्य में चार चांद लगा देता  है। मानव को पुण्य की प्राप्ति होती है, प्रकृति के सरक्षण के लिए हम सब को आगे आकर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, वृक्ष है तो मानव जीवन है नही तो कुछ भी नही। राजेश साहू ने तीज व  पोला पर्व की बधाई देते हुए पारंपरिक पर्व की संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया , सरपंच गिरेश साहू ने पौधारोपण व पोला पर्व में खेलकूद  के सफल आयोजन के लिए ग्रामवासियों , पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपसरपंच किसून निषाद, ग्रामीण अध्यक्ष भूषण साहू, सचिव राहुल साहू, पंच गण लोकेश साहू , रिखी साहू, फलेंद्र साहू,कोमल पटेल, व बबला साहू, धनराज पटेल, चम्पू साहू देवेंद्र ध्रुव,सजन यादव व समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे ।

यह भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री ने दिये 1320 मेगावाट के नए बिजली संयंत्र लगाने के निर्देश

scroll to top