देश में आज सोने और चांदी के रेट में एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. मल्टी कमॉडिटी एक्स्चेंज (एमसीएक्स) में आज सोने के दाम 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 47,320 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किए गए हैं. वहीं India Bullion & Jewellers Association (IBJA) के अनुसार स्पॉट मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड 47,547 रुपये प्रति दस ग्राम जबकि 22 कैरेट गोल्ड 43,553 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है.
वहीं चांदी के दामों में भी आज 0.35 फीसदी (222 रुपये) की बढ़त देखने को मिली है. देश में आज चांदी 63,776 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है. बता दें कि, कल मार्केट बंद होने के साथ ही सोने के रेट 47,164 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी के रेट 63,587 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किए गए थे.
ग्लोबल मार्केट में भी बढ़े गोल्ड के दाम
ग्लोबल मार्केट में भी आज गोल्ड के दामों में बढ़त दर्ज की गई है. स्पॉट गोल्ड के रेट आज 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 1,815.16 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किए गए. यूएस गोल्ड फ़्यूचर भी 0.3 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 1,817.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. वहीं ग्लोबल मार्केट में आज सिल्वर के दामों में 0.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. आज यहां इसके रेट 24.03 डॉलर प्रति औंस दर्ज किए गए. प्लैटिनम (Platinum Price) में भी आज 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. आज इसके रेट 1,003.89 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर दर्ज किए गए.
देश के प्रमुख शहरों में आज गोल्ड और सिल्वर के रेट
- नई दिल्ली में आज 22 कैरेट सोना 46,590 रुपये प्रति दस ग्राम, जबकि चांदी के रेट 63,500 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किए गए.
- कोलकाता में आज 22 कैरेट सोना 46,940 रुपये प्रति दस ग्राम, जबकि चांदी के रेट 63,500 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किए गए.
- चेन्नई में आज 22 कैरेट सोना 44,870 रुपये प्रति दस ग्राम, जबकि चांदी के रेट 68,400 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किए गए.
- मुंबई में आज 22 कैरेट सोना 46,490 रुपये प्रति दस ग्राम, जबकि चांदी के रेट 63,500 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किए गए.
यह भी पढ़ें- डैंड्रफ की समस्या से हैं परेशान तो हेयर मास्क में यूज करें दही, बाल होंगे स्मूथ और शाइनी
One Comment
Comments are closed.