Close

पिछले 6 महीनों में इन फंड्स का प्रदर्शन रहा बेहतरीन, दिया शानदार रिटर्न

जुलाई के महीने में कुछ घबराहट के संकेत दिखाने के बाद इक्विटी बाजार ने एक बार फिर तेजी की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है. अगस्त के महीने में बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स में 8.5 फीसदी तक की तेजी आई है. इससे पिछले छह महीनों में प्रमुख सूचकांकों को 16 फीसदी की बढ़त हासिल करने में मदद मिली है. फिर भी, व्यापक बाजार पर आधारित स्टॉक इंडेक्स, आईटी और मेटल ने क्रमशः 25 प्रतिशत, 35 प्रतिशत और 45 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया.

जब म्यूचुअल फंड के प्रदर्शन की बात आती है, तो आईटी और स्मॉल-कैप शेयरों को समर्पित फंड चार्ट में सबसे ऊपर होते हैं, जबकि बैंकिंग क्षेत्र को समर्पित फंड सबसे खराब प्रदर्शन करते हैं.

विभिन्न श्रेणियों में औसत रिटर्न:

  • आईटी (65%)
  • स्मॉल कैप (39 %)
  • फार्मा (25.39%)
  • ऊर्जा (24.32%)
  • डीआईवी वाई (23.97%)
  • मल्टी-कैप (22.65%)
  • मिड कैप (22.28%)
  • इंफ्रा (21.62%)
  • लार्ज एंड मिड-कैप (21.00%) ईएसजी (20.99%)
  • THEMATIC (20.05%)
  • खपत (19.91%)
  • फ्लेक्सी-कैप (19.24%)
  • एमएनसी (18.89%)
  • ईएलएसएस (18.73%)
  • मूल्य (18.63%)
  • लार्ज कैप (17.59%)
  • पीएसयू (11.34%)
  • अंतर्राष्ट्रीय (7.06%)
  • बैंक (5.52%)

जब व्यक्तिगत फंड की बात आती है, तो लगभग नौ फंड ऐसे हैं, जिन्होंने 40 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया. इसमें से ज्यादातर आईटी और स्मॉल-कैप डेडिकेटेड फंड हैं.

  • क्वांट स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट प्लान 24% रिटर्न (स्मॉल कैप)
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड – डायरेक्ट प्लान 01% रिटर्न ( आईटी)
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कमोडिटीज फंड – डायरेक्ट प्लान 48.00% रिटर्न (THEMATIC)
  • एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटीज फंड – डायरेक्ट प्लान 46.57% रिटर्न (आईटी)
  • टाटा डिजिटल इंडिया फंड – डायरेक्ट प्लान 44.57 % रिटर्न (आईटी)
  • आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड – डायरेक्ट प्लान 42.60 % (आईटी)
  • एसबीआई ईटीएफ आईटी 42.09% रिटर्न (आईटी)
  • निप्पॉन इंडिया ईटीएफ निफ्टी आईटी 97  % रिटर्न (आईटी)
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल आईटी ईटीएफ 41.77 97  % रिटर्न (आईटी)

 

 

 

यह भी पढ़ें- आपको पता है? मार्च 2014 से अबतक दोगुना से ज्यादा हुए सिलेंडर के दाम

One Comment
scroll to top