Close

म्यूचुअल फंड: 7 स्कीम्स जिन्होंने दिया शानदार रिटर्न, निवेशकों को कर दिया मालामाल

म्यूचुअल फंड निवेशकों को लगातार अच्छा रिटर्न दे रहे हैं. कई म्यूचुअल फंड स्कीमों ने एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है. खास बात यह रही है कि म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश करने पर कहीं अधिक फायदा हुआ है. इसमें म्यूचुअल फंड में SIP के माध्यम से निवेश को शेयर बाजार के जानकार एक अच्छा विकल्प मानते हैं.  सबसे पहले जानते हैं यह SIP क्या है.

क्या है SIP

  • SIP में पैसा हर माह निवेश किया जाता है.
  • SIP में निवेश कभी भी बंद किया जा सकता है, कभी घटाया या बढ़ाया जा सकता है.
  • आप SIP बंद करने के बाद भी उसी स्कीम में निवेशित बने रह सकते हैं.

अब हम आपको बताने जा रहे हैं उन म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में जिन्होंने 100 % से ज्यादा का रिटर्न दिया: –

  1. क्वांट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड: एक साल में 05 % का रिटर्न.
  2. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कमोडिटीज म्यूचुअल फंड: एक साल में 82 % का रिटर्न.
  3. क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड: एक साल में 66 % का रिटर्न.
  4. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी म्यूचुअल फंड: एक साल में 39 % का रिटर्न.
  5. टाटा डिजिटल इंडिया म्यूचुअल फंड: एक साल में 99 % का रिटर्न.
  6. सुंदरम लॉन्ग टर्म माइक्रो कैप टैक्स एडवांटेज फंड – सीरीज VI म्यूचुअल फंड: एक साल में 22 % का रिटर्न.
  7. कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड: एक साल में 43 % का रिटर्न.

 

 

यह भी पढ़ें- इंश्योरेंस खरीदते वक्त अक्सर ये गलतियां कर जाते हैं लोग, जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे

One Comment
scroll to top