शेयर बाजार (Share Market) में एक ऐसा शेयर चुनना जो कि निवेशको तगड़ा मुनाफा दे जाए, एक मुश्किल काम है. लेकिन लगता है कि कमाई के लिहाज से शेयर बाजार में इस समय काफी अच्छा माहौल है. अगर हम बीते एक हफ्ते की बात करें तो यह और अच्छे से पता चलता है कि बाजार निवेशकों को कमाई के कई मौके दे रहा है.
बीते हफ्ते में करीब 70 शेयर ऐसे हैं जिन्होंने 25 फीसदी से अधिक कमाई अपने निवेशकों को कराई है. हम आपको बताने जा रहे हैं उन 10 शेयर्स के बारे में जिन्होंने एक हफ्ते में शेयरधारकों की बंपर कमाई करा दी.
- जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड: इस कंपनी शेयर्स ने बीते एक हफ्ते में 46.67 % का रिटर्न दिया है.
- नकोदा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज: कंपनी के शेयर ने पिछे एक हफ्ते में 40.63 % का रिटर्न दिया है.
- गौतम जीम्स: इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक हफ्ते में 39.92% का रिटर्न दिया है.
- मैकडॉवेल होल्डिंग्स: इस कंपनी के शेयर ने बीते एक हफ्ते में 39.04 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- यशराज कंटेनर्स: इस कंपनी के शेयर ने बीते एक हफ्ते में 37.42 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- लक्ष्मी ऑटो: इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक हफ्ते में 86 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- अल्फाजियो (इंडिया): इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक हफ्ते में 93 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- गोल्डक्रेस्ट कॉर्प: इस कंपनी के शेयर ने बीते एक हफ्ते में 26 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- गोल्डियम इंटरनेट: इस कंपनी के शेयर ने बीते एक हफ्ते में 05 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- राज ऑयल मिल्स लिमिटेड: इस कंपनी के शेयर ने बीते एक हफ्ते में 34 फीसदी का रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें- क्या पानी पीने से हार्ट फेल्योर को रोकने में मिल सकती है मदद? आपके लिए हैं ये सुझाव
One Comment
Comments are closed.