Close

जानें – गोल्ड की चमक फीकी पड़ी या सिल्वर में आया उछाल

अमेरिका में जॉबलेस क्लेम में इजाफे के बाद ग्लोबल मार्केट पर पड़े असर की वजह से गोल्ड और सिल्वर के दाम में थोड़ा इजाफा दर्ज किया गया है. पिछले सप्ताह यूएस में जॉबलेस क्लेम बढ़ कर 7,78,000 तक पहुंच गया. इससे साफ है कि कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से पैदा आर्थिक संकट अभी खत्म नहीं होने वाला. गोल्ड और सिल्वर के दाम बढ़ने में इसकी अहम भूमिका है.

ग्लोबल बाजार के असर की वजह से एमसीएक्स में गोल्ड के दाम 0.17 फीसदी यानी 84 रुपये बढ़ कर 48,597 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. सिल्वर के दाम में 0.43 फीसदी यानी 255 रुपये की बढ़त दर्ज हुई और यह 60,098 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. अहमदाबाद में बुधवार को गोल्ड स्पॉट 48,947 प्रति दस ग्राम रुपये में बिका. वहीं, गोल्ड फ्यूचर 48,640 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका.दिल्ली मार्केट में बुधवार को गोल्ड 45 रुपये चढ़ कर 48,273 रुपये दस ग्राम पर बिका वहीं चांदी 407 रुपये बढ़ कर 59,380 रुपये प्रति किलो पर बिका.

ग्लोबल मार्केट में अमेरिका में जॉबलेस क्लेम में इजाफे का असर दिखा और गोल्ड के दाम बढ़ गए. स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी बढ़ गया और 1810.06 प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं गोल्ड फ्यूचर 1,805.50 डॉलर पर पहुंच गया. इस बीच, दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.4 फीसदी घट कर 1194.78 टन पर पहुंच गई. जबकि सिल्वर 0.2 फीसदी घट कर 23.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

scroll to top