Close

विधायक डाॅ लक्ष्मी ध्रुव  ने आहता एवं सामुदायिक भवन निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन  

सिहावा /नगरी। सिहावा विधानसभा के विधायक डाॅ लक्ष्मी ध्रुव एवं उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की अनुशंसा से ग्राम लिखमा में शीतला मंदिर प्रांगण में आहता निर्माण कराने हेतु ग्रामवासियों ने मांग रखी थी जिसे क्षेत्रीय विधायक डाॅ लक्ष्मी ध्रुव ने सहजता से स्वीकार करते हुए मांग को  पूरा किया और आहता निर्माण हेतु 05.00 लाख रू. की राशि स्वीकृत की। साथ ही ग्राम बेलरगांव में पटेल समाज के द्वारा सामुदायिक भवन का मांग किया था जिसे भी विधायक महोदय द्वारा सामुदायिक पटेल समाज बेलरगांव हेतु 05.00 लाख रू. की राशि स्वीकृत की जिसका भूमिपूजन किया गया। विधायक डाॅ लक्ष्मी ध्रुव के द्वारा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य हेतु आभार व्यक्त करते हुए संबंधित ग्रामवासियों के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किये।
उक्त कार्यक्रम में अख्तर खान विधायक प्रतिनिधि, एल.एल.ध्रुव पीसीसी सदस्य, राजू सोम सरपंच संघ अध्यक्ष, सविता सोन, सरपंच ग्राम पंचायत लिखमा, प्रफुल्ल चंद मरकाम 20 कोस बस्तर 7 पाली 16 परगना सिहावा पैरी नदी ठाकुर पुजारी भंगाराम राव जी, दुलेराम समरथ, गंगाराम, प्यारेलाल, ईतवारी मरकाम, बिसाहूराम मरकाम, उदेराम समरथ, मंगलसिंह नेताम, रामसिंग मरकाम, महेश समरथ, हरिदमाल समरथ, बिरेन्द्र मरकाम, शोभाराम मरकाम, सोनराज वट्टी, जगेश्वर धु्रव, प्रहलाद धु्रव, दुलार समरथ, पुनाराम समरथ, राजेश समरथ, मोहन यादव, छबिलाल यादव, बिसाहू टंडन, रामजी ग्राम पटेल, राम कोसरे, चैतराम मरकाम, रामबाई समरथ, सुखीराम नागेश, बेदराम साहू उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव, कैलाश जैन जिला सचिव, संगीता जायसवाल, उमेन्द्र मरकाम सरपंच बेलरगांव, अमर सिंह पटेल, दिलीप पटेल, माखन पटेल, लिलम्बर साहू, इन्द्राणी पटेल, यशकरण पटेल, कोमल सोरी, मेघूराम नेताम, भूषण भारती, दुर्गेश कश्यप, हरिनाथ पटेल, गिरीनाथ पटेल, हरिदेव पटेल एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
scroll to top