Close

अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर पर्यावरण मंडल का 14 सितंबर को पोस्टर एवं इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता का आयोजन

० ओजोन परत सुरक्षा हेतु जनजागरूकता अभियान

रायपुर। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर जन-जागरूकता के लिये स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं की पोस्टर एवं इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 14 सितम्बर, 2022 को नवीन विश्राम गृह, सिविल लाइंस रायपुर में प्रातः 10ः00 बजे से किया जा रहा है। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय Montreal Protocol: Fixing the Ozone Layer and Reducing Climate Change अर्थात् मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल – ओजोन परत में सुधार एवं जलवायु परिवर्तन में कमी’’ रखा गया है। प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में आयोजित की जायेगी। प्रथम आयु वर्ग 12 से 17, द्वितीय आयु वर्ग 18 से 22 एवं तृतीय आयु वर्ग दिव्यांगजनों के लिए होगा। इसी प्रकार इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता का विषय Trash to Treasure प्रथम आयु वर्ग में कक्षा 10 से कक्षा 12वीं, द्वितीय आयु वर्ग में सभी स्नातक के छात्र/छात्राएं एवं तृतीय वर्ग में सभी स्नातकोत्तर के छात्र/छात्राएं भाग ले सकेंगे। दोनो ही प्रतियोगिताओं में आकर्षक नगद पुरस्कार रखा गया है।

प्रतिभागियों को इसी दिन मुख्य कार्यक्रम में शाम 04ः00 बजे से पुरस्कृत किया जायेगा। इन प्रतियोगिताआंे में भाग लेने के लिये प्रतिभागी आधार कार्ड एवं विद्यालय/महाविद्यालय का पहचान प्रमाण पत्र के साथ दिनांक 14 सितम्बर, 2023 को नवीन विश्राम गृह, सिविल लाईंस, रायपुर में प्रातः 10ः00 बजे तक उपस्थित होवे।

 

scroll to top