Close

सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज रद्द, आज खेला जाना था पहला वनडे

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाना था. लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है. बता दें कि 18 साल बाद न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर आई थी. इस दौरे पर न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज़ और पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ खेलनी थी.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ होना था. लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पूरे पाकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया है. न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए पाकिस्तान दौरे पर आई हुई है. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि यह सीरीज़ बाद में खेली जाएगी और इसे फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

न्यूजीलैंड ने सुरक्षा खतरे के स्तर में ‘बढ़ोतरी’ का हवाला देते हुए पाकिस्तान का मौजूदा दौरा रद्द किया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट (David White) ने कहा कि उन्हें जो सलाह मिल रही थी, उसे देखते हुए दौरे को जारी रखना संभव नहीं था. उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए एक झटका होगा, जो शानदार मेजबान रहा है. लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हमारा मानना ​​है कि यह एकमात्र जिम्मेदार विकल्प है.”

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए लाहौर जाने से पहले, आज से हमें पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी थी. हालांकि, न्यूजीलैंड सरकार की तरफ से हमें पाकिस्तान में खतरे की जानकारी मिली है. इसके बाद हमने सुरक्षा सलाहकारों की सलाह के बाद यह फैसला लिया है कि कीवी टीम इस दौरे को जारी नहीं रखेगी. अब टीम के वापस लौटने की व्यवस्था की जा रही है.”

 

 

यह भी पढ़ें- गांधी वंशावली पर कौशिक ने पूछा सवाल, मुख्यमंत्री बघेल ने दिया तल्ख जवाब, कहा- अंग्रेजों के तलवे चाटने वाले हमसे पूछेंगे सवाल

One Comment
scroll to top