उत्तर प्रदेश के नोएडा से दर्दनाक हादसे की खबर समाने आ रही है। जिला गौतमबुद्द नगर के नोएडा सिटी के सेक्टर 21 में जल वायु विहार की दीवार गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई है। इस बड़े हादसे में घायल 9 लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार सुबह की है। घटनास्थल पर काम कर रहे कई मजदूरों के अभी भी फंसे होने की आशंका है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन का काम जारी है। मलबे के नीचे फंसे घायलो को निकालने के काम में टीम रेस्क्यू टीम जुटी हुई हैं। गौतमबुद्द नगर के जिलाधिकारी (DM) सुहास एलवाई के मुताबिक जो दीवार गिरी है उसी सटे नाले की सफाई इस हादसे में शिकार हुए मजदूर कर रहे थे।
घटना आज सुबह लगभग 9 बजे घटी
डीएम ने कहा कि नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 21 में जल वायु विहार के पास जल निकासी मरम्मत कार्य के लिए ठेका दिया गया था, मजदूर मरम्मत कार्य के दौरान ईंटें निकाल रहे थे, तभी अचानक दीवार ढह गई। इस पूरे मामले की जांच की जाएगी। इस हादसे में घायल 2 के मौत की पुष्टि जिला अस्पताल में और अन्य 2 के मौत की जानकारी कैलाश अस्पताल ने दी यानी अब तक कुल 4 के मौत हो चुकी है, DM सुहास ने आगे कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और हादसे में घायल हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
एहतियात के तौर पर इलाके की तलाशी ली जा रही है। सभी टीमें यहां मौजूद हैं। घटनास्थल पर पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के अफसर मौजूद हैं। घटना आज सुबह लगभग 9 बजे घटी है। बीते एक हफ्ते से अधिक समय से बाउंड्रीवॉल से सटे नाले के मरम्मत का काम चल रहा है।
नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने भी 4 लोगों की मौत की पुष्टि की और कहा कि 9 अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें घटनास्थल पर सर्च अभियान चला रही हैं। मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनो के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है और सीनियर अफसरों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखने का निर्देश भी दिया है।
इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया
इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। CMO की ओर से किए ट्वीट में कहा गया, ‘सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े:-श्री धर्मजीत सिंह को पार्टी 6 वर्ष के लिए निष्कासित करने की सुचना