Close

स्कंद षष्ठी आज : जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

आज स्कंद षष्ठी व्रत है. यह हर महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवान कार्तिकेय की पूजा की जाती है. उन्हें स्कंद नाम से भी जाना जाता है. संतान सुख की प्राप्ति के लिए भी यह व्रत काफी शुभ माना जाता है. भगवान कार्तकेय को दक्षिण भारत में मुरुगन रूप में पूजा जाता है. यह रूप देवताओं के सेनापति का है, जो पल भर में भक्तों की परेशानियां दूर कर देते हैं.

शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, स्कंद षष्ठी तिथि 20 सितंबर को दोपहर 02 बजकर 16 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 21 सितंबर को दोपहर 02 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगी। अतः आज स्कंद षष्ठी मनाई जा रही है। साधक दिन में किसी समय भगवान की पूजा-उपासना कर सकते हैं।

पूजा विधि
नित्य कर्मों से निवृत होकर आज गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें। इस समय आचमन कर व्रत संकल्प लें। अगर विशेष कार्य में सिद्धि प्राप्त करना चाहते हैं, तो व्रत रख सकते हैं। इसके उपरांत, नवीन वस्त्र धारण कर भगवान भास्कर को सर्वप्रथम जल अर्पित करें। अब पंचोपचार एवं षोडशोपचार कर भगवान कार्तिकेय की पूजा करें। इसके लिए पूजा गृह में चौकी पर भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा स्थापित कर फल, फूल, दूध, दही, श्रीखंड, घी, अक्षत, धूप, दीप, हल्दी, चंदन, इत्र आदि से करें। इस समय कार्तिकेय चालीसा का पाठ और मंत्र जाप अवश्य करें। अंत में आरती-अर्चना कर सुख, समृद्धि और शांति की कामना करें। संध्याकाल में आरती-अर्चना कर फलाहार करें।

 

scroll to top