Close

मल्टीबैगर स्टॉक: सिर्फ 6 महीने में 1 लाख रुपये बन गए 3.10 लाख रुपये, इस स्टॉक ने किया ये कमाल

2021 अपने शेयर धारकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयर्स की लिस्ट में  थिरुमलाई केमिकल्स (Thirumalai Chemicals) का नाम भी शामिल है. इस केमिकल स्टॉक ने 85.55 रुपये प्रति शेयर (एनएसई में 31 मार्च 2021 को बंद कीमत) से बढ़कर आज 290.30 रुपये प्रति शेयर (दोपहर 12:37 बजे) पहुंचकर FY2021-22 में 200 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है. FY22 में यह शेयर 3.39 गुना बढ़ा है.

तिरुमलाई केमिकल्स ने शेयर की प्राइस हिस्ट्री

  • यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 5 ट्रेड सेशन में 219.70 रुपये से बढ़कर 290.30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर स्तर पर पहुंच गया. इस अवधि में 32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
  • पिछले एक महीने में, यह केमिकल स्टॉक मूल्य 161 रुपये प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर 290.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इस एक महीने के व्यापार में 80 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई.
  • अगर हम FY2021-22 में स्टॉक मूल्य रैली को देखें, तो यह 31 मार्च 2021 को NSE पर 85.55 प्रति शेयर पर बंद हुआ था. इसलिए, स्टॉक 85.55 रुपये के स्तर (FY21 में इसका समापन) से बढ़कर 290.30 रुपये प्रति शेयर (FY22 में इसकी वर्तमान कीमत) हो गया. इस समय-सीमा में 239 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

निवेशकों के पैसे पर प्रभाव

  • इस मल्टीबैगर स्टॉक की शेयर प्राइस हिस्ट्री को ऐसे भी समझा जा सकता है यदि किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस रासायनिक स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता,  तो उसका 1 लाख रुपये आज 1.80 लाख रुपये हो जाता.
  • इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख रुपये आज 3.10 लाख रुपये हो जाता. हालांकि अगर किसी निवेशक ने वित्त वर्ष FY21 के क्लोज प्राइस पर इस काउंटर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपये आज 3.39 लाख रुपये हो जाता.

बाजार के जानकारों के मुताबिक इस स्टॉक में तेजी आगे भी जारी रह सकती है.

 

 

 

यह भी पढ़ें- पितृपक्ष के दौरान घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए करें ये काम, होगा शुभ

One Comment
scroll to top