Close

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में सामने आया 78 लाख का घोटाला

रायपुर. स्वास्थ्य विभाग में कांकेर के पखांजूर जिले में 30 लाख रुपए से अधिक का एक घोटाला सामने के बाद अब 48 लाख रुपए का एक और घोटाला सामने आया है. यानी कुल घोटाला अब तक 78 लाख रुपए का सामने आ चुका है.

जिसमें जांच के बाद सीजीएमएससी के उप अभियंता संविदा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत बीजापुर थाने में केस रजिस्टर्ड कराया गया है. ये एफआईआर प्रभारी कार्यपालन अभियंता (बस्तर संभाग) एआर जाटव ने कराई है.

एफआईआर के मुताबिक आरोपी आकाश साहू (उप अभियंता संविदा) प्रभारी सहायक अभियंता एवं तत्कालीन प्रभारी कार्यपालन अभियंता सीजीएमएससी लिमि. बस्तर संभाग जगदलपुर छग के द्वारा 50 बिस्तर मातृ एवं शिशु अस्पताल बीजापुर जिला बीजापुर के निर्माण में छल कपट कूट रचित फर्जी बिल तैयार करवाकर गम्भीर आर्थिक अनिमित्ताये कर शासन को 48,,77,817 /- (अडतालिस लाख सतत्तर हजार आठ सौ सत्रह रूपये) की छति पहुंचाई है एवं बगैर कार्य किये ठेकेदार को लाभ पहुंचाया.

जानकारी के मुताबिक उक्त निर्माण कार्यादेश मेसर्स शंकरा इंटरप्राईसेस शंकरा निलमय, दर्रीपारा, आजाद चौक के पास, कवर्धा जिला कबीरधाम (छ0ग0)पिन 491995को कार्यलयीन पत्र क्रं0 /निर्माण/05/EE-JDP/88/TSN-11260 NIT-1621 Baster को 05.04.2017 कार्य आदेश जारी किया गया. आरोपी आकाश साहू (उप अभियंता संविदा) प्रभारी सहायक अभियंता एवं तत्कालीन प्रभारी कार्यपालन अभियंता सीजीएमएससी लिमि. बस्तर संभाग (छ0ग0) दिनांक 27.07.2019 से 23.03.2020 तक कार्यपालन अभियंता के प्रभार में रहे. इसी दौरान 50 बिस्तर मातृ एवं शिशु अस्पताल बीजापुर सप्तम चलित देयक मुख्यालय भुगतान हेतु प्रस्तुत किया गया की जांच कार्य पालन अभियंता (वि./यां0) मुख्यालय सी.जी.एम.एस.सी.लिमि.रायपुर एवं सहायक अभियंता (वि./यां) सी.जी.एम.एस.सी. लिमि.रायपुर के द्वारा दिनांक 24.07.2021 को जांच की गयी जांच प्रतिवेदन के अनुसार 125 के.व्ही.ए.का एक नग डी.जी.सेट लागत रू01230771 एवं 200 के.व्ही.ए.के दो नग डी.जी.सेट रू.1823523X2 3647046 कुल राशि रू.4877817 के 3 नग डी.जी.सेट कार्य स्थल पर नहीं पाये गये.

जिसकी जांच के बाद विभाग ने एफआईआर दर्ज करवाई है. अब सवाल ये है कि यदि कार्यपालन अभियंता (संविदा) ने सिर्फ दो जगह ही 78 लाख रुपए की गड़बड़ी की तो पूरी उसके कार्यकाल की पूरी जांच विभाग करवाता है तो कितने करोड़ रुपए का घोटाला सामने आएगा ?

 

 

 

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इस जिले में 26 सितंबर को पहुंच रही लाइफ लाइन एक्सप्रेस

One Comment
scroll to top