Close

फेस्टिव सीजन में खरीदना चाहते हैं सोना तो जरूर पढ़ लें यह खबर, नहीं तो होगी परेशानी

भारतीयों के लिए सांस्कृतिक और व्यापारिक रूप से सोना-चांदी बहुत महत्वपूर्ण रहा है. यह निवेश के सबसे पुराने विकल्पों में से एक है. फेस्टिव सीजन शुरू होने जा रहा है. लोग इस दौरान सोना खरीदना पसंद करते हैं. हालांकि, गोल्ड खरीदते समय सावधान रहना चाहिए और कुछ खास बातों का जरूर ध्यान देना चाहिए. आज हम आपको बता रहे हैं कि सोना खरीदते वक्त किन पांच बातों पर ध्यान देना सबसे जरूरी है.

हॉलमार्क

  • भारतीय मानक ब्यूरो यानी बीआईएस का हॉलमार्क सोने की शुद्धता सुनिश्चित करता है.
  • यही वजह है कि हॉलमार्क वाले आभूषण खरीदारी के लिहाज से सबसे सुरक्षित मान जाते हैं.
  • सोना 18 कैरेट और उससे कम, 22 कैरेट और 24 कैरेट जैसे शुद्धता के विभिन्न वेरिएंट में आता है.
  • हॉलमार्क वाली ज्वैलरी खरीदना बेहतर है ताकि आप शुद्धता को लेकर सुनिश्चित रहें.

मेकिंग चार्जेस पर मोलभाव

  • सोने की ज्वेलरी खरीदते वक्त मेकिंग चार्जेज जानना बेहद जरूरी है.
  • सौदेबाजी करना और मेकिंग चार्ज को कम करना और भी जरूरी है. ज्वेलरी के मेकिंग चार्जेस पर आपको मोलभाव करना चाहिए.
  • याद रखें ये शुल्क गहनों की लागत का 30 प्रतिशत तक हो सकते हैं. आप इन्हें कम करने के लिए मोलभाव जरूर करें.

कीमतों पर रखें नजर

  • गोल्ड की कीमतों पर नजर रखना बहुत जरूरी है.
  • आने वाले दिनों में क्या सोने की कीमतों में गिरावट आएगी या नहीं यह अनुमान लगाना मुश्किल है.
  • इसके लिए आप कुछ ज्वेलर्स से पूछताछ कर सकते हैं कि क्या कीमतों में कमी की संभावना है.
  • आप अखबार या बिजनेस वेबसाइट्स पर एक्सपर्ट के कमेंट्स पढ़ सकते हैं जिससे आप सोने की कीमतों को लेकर ज्यादा सही अंदाजा लगा पाएंगे.

बिल लेना न भूलें

  • सोना जब भी खरीदें तो उसका बिल जरूर लें.
  • आप अगर कुछ वर्षों के बाद उसी सोने को लाभ पर बेचते हैं, तो आपको कैपिटल गैन टैक्स की गणना के लिए खरीदारी का मूल्य पता होना चाहिए. इसके लिए बिल प्रूफ का काम करेगा.
  • ज्वेलर की तरफ दिए जाने वाले बिल में आपके खरीदे गए सोने या चांदी के जेवर की शुद्धता के अलावा उसका रेट और वजन का विवरण होता है.
  • आपके पास आभूषणों का बिल नहीं होगा तो सुनार आपसे मनमाने भाव पर सोना खरीदने की कोशिश करेगा. इससे आपको नुकसान होगा.

वजन चेक करना

  • जब भी सोना खरीदें तो उसका वजन चेक जरूर करें.
  • सोना किराने के सामान जैसा नहीं है. यह बहुत महंगा हो गया है और इसकी लागत बहुत अधिक है. सोना खरीदने से पहले पर्याप्त रिसर्च कर लें.

 

 

यह भी पढ़ें-  इस स्टॉक की एक महीने में दोगुनी हो गई कीमत, राकेश झुनझुनवाला ने भी खरीदे 50 लाख शेयर

One Comment
scroll to top